छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के युवाओं से मांगा वोट, कहा- आपके एक वोट से भारत फिर बन जाएगा सोने की चिड़िया

National Voters Day PM Modi नेशनल वोटर्स डे पर पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के युवाओं से बात की. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले देश का भविष्य अंधकार में था लेकिन एक स्थिर सरकार ने देश का भविष्य बदल दिया.

National Voters Day
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम मोदी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2024, 1:30 PM IST

रायपुर:राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के युवा वोटर्स से बात की. इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के युवा वोटर्स से भी चर्चा की. नमो नव मतदाता सम्मेलन में पीएम मोदी की युवाओं से बात कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ में 176 जगहों पर व्यवस्था की गई. जिसके जरिए प्रदेश के 18 से 25 साल के 3 लाख युवा कार्यक्रम में शामिल हुए.

नमो नव मतदाता सम्मेलन में पीएम मोदी ने क्या कहा:

  1. "मेरे जीवन में इतने सारे युवाओं के साथ संवाद करने का ये पहला अवसर है और शायद दुनिया के किसी भी राजनेता के लिए भी ये पहला अवसर है. मैं सभी नवमतदाताओं को नमन करता हूं. 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' के इस विशेष अवसर पर मैं आप सभी को बधाई देता हूं.युवाओं के बीच रहना एक महान ऊर्जा से भर जाता है, जिसे मैं अभी महसूस कर रहा हूं."
  2. "18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है.इन्हीं बदलावों के बीच आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है.ये जिम्मेदारी दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में भागीदारी की है."
  3. "ये कालचक्र दो वजहों से बहुत अहम है पहला, आप सभी ऐसे समय में वोटर बने हैं, जब भारत का अमृतकाल शुरू हुआ है. दूसरा, 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. अगले 25 साल आपके लिए भी और भारत के लिए भी दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है."
  4. "आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका वोट ये तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी. जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक यानी 25 सालों में आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है.आपकी उम्र में किसी भी शुरुआत के लिए बड़ा उत्साह होता है.लेकिन इस बार आपकी शुरुआत बेहद अहम और अनोखी है."
  5. "एक बार जब आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो जाता है, तो आप देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के एक महत्वपूर्ण सदस्य बन जाते हैं. आपका एक वोट, भारत में तेज रिफॉर्म की गति को और तेजी देगा. आपका एक वोट, डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा. आपका एक वोट, भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा.आपका एक वोट, भारत में पहला पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट बनाएगा.आपका एक वोट, दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा. आपका एक वोट और देश की विकास की दिशा दोनों आपस में जुड़े हुए हैं.आपका एक वोट, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा.आपका एक वोट, भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा. आपका एक वोट और देश की विकास की दिशा दोनों आपस में जुड़े हुए हैं.आपका एक वोट, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा.आपका एक वोट, भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा."
  6. "स्थिर सरकार होती है तो देश बड़े फैसले लेता है, दशकों से लटकी हुई समस्याओं को सुलझाकर आगे बढ़ता है.हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर दशकों का इंतजार खत्म किया.हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार ने सेना के जवानों के लिए वन रैंक, वन पेंशन लागू कर देश के पूर्व फौजियों का चार दशक का इंतजार खत्म किया. "
  7. "आज विश्व पटल पर भारत का परचम बुलंद है.जब मैं वैश्विक नेताओं से मिलता हूं और उनका अभिवादन करता हूं, तो यह मोदी नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीय हैं जो भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो इस महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.आज, भारत पहले से कहीं अधिक मजबूत और लचीला खड़ा है.विशेष रूप से, यह पूर्ण बहुमत सरकार की ताकत है."
  8. हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है जिसने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाकर देश की महिलाओं का सालों पुराना इंतजार खत्म किया.ये हमारी सरकार है जिसने तीन तलाक कानून बनाकर मुस्लिम बहन-बेटियों में इंसाफ की उम्मीद बढ़ाई. ये हमारी सरकार है जिसने तीन दशकों के इंतजार के बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की. ये हमारी सरकार है जिसने एससी, एसटी, ओबीसी का हित सुरक्षित रखते हुए भी गरीब युवाओं के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया.ये हमारी सरकार है जिसको अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी होने का अवसर मिला."
  9. "मैंने लाल किले से कहा था.यही समय है, सही समय है.10-12 साल पहले भारत में जिस तरह की परिस्थितियां थी, उन्होंने देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना दिया था. आज देश में रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं."

नेशनल वोटर्स डे: हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत साल 2011 में हुई थी. लोगों में चुनाव और वोटिंग को लेकर जागरुकता फैलाने के उदेश्य से इसकी शुरुआत की गई.

सीएम विष्णुदेव साय बस्तर को देंगे करोड़ों की सौगात, रिपब्लिक डे परेड में करेंगे शिरकत
छत्तीसगढ़ में इस डेट तक कर लीजिए राशनकार्ड रिन्यू
National Voters' Day 2024: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम मोदी बोले- आपका एक वोट देश को देगा स्थिर सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details