श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बारामूला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को यहां घोषणा की. घोषणा करते हुए पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रभावशाली शिया नेता आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी मध्य कश्मीर के श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. जो एनसी का गढ़ रहा है.
बता दें, धारा 370 को निरस्त करने और तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने और अपग्रेड करने के बाद, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने घोषणा की थी कि जब तक जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल नहीं हो जाता, वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. 18 विधानसभा क्षेत्रों में फैली, बारामूला लोकसभा सीट उत्सुकता से देखे जाने वाले मुकाबलों में से एक होगी क्योंकि परिसीमन के बाद निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी गतिशीलता बदल गई है.
वहीं, शुक्रवार संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर टिप्पणी करते नजर आए, जिसमें पीएम ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए समय दूर नहीं है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुकी है कि 30 सितंबर से पहले चुनाव कराने होंगे और ऐसा करना केंद्र की मजबूरी है.
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि अगर केंद्र विधानसभा चुनाव पहले करा लेता तो यह एहसान होता, लेकिन अब उसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय समयसीमा का पालन करना होगा. यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है. अगर उन्होंने (पीएम मोदी) सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले चुनाव कराया होता तो यह हमारे लिए एक एहसान होता. अब यह उनके लिए एक मजबूरी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने संवाददाताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले चुनाव कराना सुप्रीम कोर्ट का फैसला है.