श्रीनगर: उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. यह जम्मू कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री के रूप में उनके चुने जाने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल की बैठक गुरुवार को यहां नवा-ए-सुबहा में हुई.
जानकारी के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला पार्टी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे है. बैठक में निर्वाचित विधायकों ने भाग लिया. साथ मीटिंग में पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे. बैठक में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए पार्टी के नेता का प्रस्ताव और चुनाव किया गया.
बैठक के बाद उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से कहा कि आज नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल की बैठक में मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है. मैं विधायकों का आभार व्यक्त करता हूं. कांग्रेस से समर्थन पत्र लेने के लिए बातचीत चल रही है.
उन्होंने कहा कि 4 निर्दलीय विधायकों ने भी नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपना समर्थन दिया है. अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ 4 निर्दलीय विधायक भी हैं. कांग्रेस से पत्र मिलने के बाद हम सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन जाएंगे.