रायपुर: पेरिंस ओलंपिक में भारत की शान बढ़ाने वाली निशानेबाज और ओलंपिक मेडल विजेता मनु भाकर रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहीं. यहां उन्होंने परिवार सहित बारनवापारा अभ्यारण्य का भ्रमण किया है. उन्होंने बारनवापारा अभ्यारण्य के घने जंगलों में जानवरों को करीब से देखा. वन्य प्राणियों को देखकर वह काफी खुश हुईं. उन्होंने इस दौरान छत्तीसगढ़ में वन विभाग द्वारा वन्य जीवों और उनके संरक्षण और संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
"वनों का सरंक्षण जरूरी": ओलंपियन मनु भाकर ने बारनवापारा अभ्यारण्य को अच्छे से घूमा और यहां के वन्य प्राणियों के बारे में जानकारियां जुटाई. उन्होंने कहा कि इस वन अभ्यारण्य को घूमने के बाद मैंने वन के संरक्षण के महत्व को समझा है. यहां आकर मैंने खुद को प्रकृति के नजदीक पाया है. यह अभयारण्य काफी खूबसूरत है. यह काफी शानदार और बढ़िया अनुभव रहा.