छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

ओलंपियन मनु भाकर ने किया बारनवापारा अभ्यारण्य का भ्रमण

ओलंपियन मनु भाकर ने रविवार को छत्तीसगढ़ के बारनवापारा अभ्यारण्य का भ्रमण किया.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 8 hours ago

MANU BHAKER VISITED BARNAWAPARA
ओलंपियन मनु भाकर (ETV BHARAT)

रायपुर: पेरिंस ओलंपिक में भारत की शान बढ़ाने वाली निशानेबाज और ओलंपिक मेडल विजेता मनु भाकर रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहीं. यहां उन्होंने परिवार सहित बारनवापारा अभ्यारण्य का भ्रमण किया है. उन्होंने बारनवापारा अभ्यारण्य के घने जंगलों में जानवरों को करीब से देखा. वन्य प्राणियों को देखकर वह काफी खुश हुईं. उन्होंने इस दौरान छत्तीसगढ़ में वन विभाग द्वारा वन्य जीवों और उनके संरक्षण और संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

"वनों का सरंक्षण जरूरी": ओलंपियन मनु भाकर ने बारनवापारा अभ्यारण्य को अच्छे से घूमा और यहां के वन्य प्राणियों के बारे में जानकारियां जुटाई. उन्होंने कहा कि इस वन अभ्यारण्य को घूमने के बाद मैंने वन के संरक्षण के महत्व को समझा है. यहां आकर मैंने खुद को प्रकृति के नजदीक पाया है. यह अभयारण्य काफी खूबसूरत है. यह काफी शानदार और बढ़िया अनुभव रहा.

ओलंपियन मनु भाकर जिप्सी पर सवार (ETV BHARAT)

दिल्ली से आते हुए, यह अब तक का सबसे अच्छा अनुभव रहा है. प्रकृति हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है. वनों के संरक्षण के महत्व को जाना है. इस अभ्यारण्य में स्वच्छ और संतुलित पारिस्थितिकी तंत्र को बहुत अच्छी तरह से बनाए रखा गया है. यह मेरे लिए अविस्मरणीय है, मैं यहां दोबारा आना चाहूंगी: मनु भाकर ओलंपियन

मनु भाकर को बारनवापारा अभ्यारण्य का सैर कराने के लिए मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त मयंक अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार और बारनवापारा अभ्यारण्य अधीक्षक आनंद कुदरया मौजूद रहे. वन अधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया है. मनु भाकर 27 वीं अखिल भारतीय वन खेल कूद प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में शामिल होने आई थी. इस दौरान उन्होंने यह भ्रमण किया.

शूटर मनु भाकर ने सीएम विष्णु देव साय से की मुलाकात, पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर मनु ने रचा है इतिहास

ओलंपियन मनु भाकर होंगी वन खेल कूद प्रतियोगिता 2024 की मुख्य अतिथि

ABOUT THE AUTHOR

...view details