हरिद्वार:चारधाम यात्रा के लिए आज 8 मई से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खुलने के पहले दिन ही उत्तराखंड के प्रवेश द्वार हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. भारी भीड़ के चलते व्यवस्थाएं बेकाबू सी दिखाई दीं. बड़ी संख्या में लोग सुबह 4:00 बजे से ही लाइनों में लग गए थे.
चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू:लोगों का आरोप है कि सुबह 4:00 बजे से लाइन में लगने के बाद भी 8:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी. बता दें कि इस बार उत्तराखंड सरकार ने चारधाम जाने वाले यात्रियों के संख्या सीमित कर दी थी. देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें चारधाम यात्रा पर जाना था, लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी तरह का कोई सुविधा नहीं है. कई यात्रियों की शिकायत है कि लाइन में काफी देर से खड़े होने पर उनके परिजनों की तबीयत खराब हो रही है.
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उमड़ी भीड़:वहीं जिला पर्यटन अधिकारी सुरेंद्र यादव का कहना है कि सरकार के निर्देश के अनुसार ही व्यवस्था की जा रही है. अगर किसी यात्री का आज रजिस्ट्रेशन नहीं होता है, तो उसके लिए क्या व्यवस्था की जाएगी? इस सवाल पर जिला पर्यटन अधिकारी का कहना था कि स्थिति की जानकारी लगातार उच्च अधिकारियों को दी जा रही है. वहां से जैसा आदेश आएगा वे पालन करेंगे.