भुवनेश्वर: ओडिशा के झारसुगुड़ा में शुक्रवार देर शाम बड़ा नाव हादसा हो गया. एक नाव में करीब 50 लोग सवार थे, जो अचानक महानदी में पलट गई. ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, अभी भी कुछ लापता हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग छत्तीसगढ़ के निवासी थे. मौके पर मौजूद टीम बचाव कार्य में जुटी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे भी दुख व्यक्त किया है. राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह जानकर दुख हुआ कि झारसुगुड़ा के पास महानदी नदी में एक नाव के पलटने से कई लोगों की जान चली गई. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
ये हादसा उस समय हुआ जब नाव बरगढ़ जिले के अंबावोना ब्लॉक के अंतर्गत पथरसेनी के लिए जा रही थी. हादसे की जानकारी लगते ही राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने मुख्य सचिव और एसआरसी को बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है. मौके पर हवाई मार्ग से 5 स्कूबा ड्राइवर और 2 कैमरे भी भेजे गए हैं.