अमित शाह का ओडिशा सरकार पर तीखा हमला, कहा- नवीन बाबू 'बाबू शाही' थोप रहे हैं - Patnaik Imposing Babushahi - PATNAIK IMPOSING BABUSHAHI
Patnaik Imposing Babushahi: ओडिशा के संबलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बड़ा आरोप लगाया, साथ ही जनता से राज्य में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की. पढ़ें पूरी खबर...
संबलपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ओडिशा में बीजद के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ओडिशा पर 'बाबू शाही' थोप रहे हैं. संबलपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, बीजेडी सरकार ओडिशा राज्य को बर्बाद कर रही है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उड़िया लोगों की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं. नवीन बाबू ओडिशा की संस्कृति और गौरव का 'गला घोंट' रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा एक बेहद खूबसूरत जगह है, यहां लंबी तटरेखा है. ओडिशा के पास प्रचुर खनिज संपदा और मेहनती युवा हैं लेकिन वहां एक मेहनती मुख्यमंत्री का अभाव है. गृह मंत्री ने जनता से कहा कि ओडिशा में भाजपा की सरकार बनाएं, हम एक मेहनती युवा मुख्यमंत्री देंगे. विडंबना यह है कि ओडिशा भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक है और यहीं पर सबसे गरीब लोग रहते हैं! नवीन बाबू किसी को नहीं छोड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि इस खनिज संसाधन से भरपूर उत्कल भूमि को लूटने और नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है.
ओडिशा सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि बीजेडी सरकार पर्यटन के नाम पर श्री जगन्नाथ मंदिर की संस्कृति और परंपरा को नष्ट कर रही है. यहां की सरकार श्री क्षेत्र को एक व्यापारिक केंद्र बनाना चाहती है. लोकसभा में जीत का भरोसा जताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पांचवें चरण का मतदान संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीटें 310 के पार पहुंच गई हैं. इस बार ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनाव में कमल खिलेगा. 5 चरणों के बाद मोदी जी 310 सीटें पार कर चुके हैं. आपको विधानसभा चुनाव में 75 से अधिक सीटें लाकर यहां कमल खिलाना है.
बता दें, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संबलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं और प्रणब प्रकाश दास को बीजद ने मैदान में उतारा है. ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में हो रहे हैं. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेडी ने 146 में से 112 सीटें जीती थीं. बीजेपी ने 23 सीटें जीतीं और कांग्रेस को नौ सीटें मिली थी. लोकसभा चुनावों में बीजद ने चुनावी लूट का बड़ा हिस्सा अपने नाम किया, जबकि भाजपा और कांग्रेस पीछे रहीं. बीजेडी ने 12 सीटें जीतीं, बीजेपी 8 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी.