उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे ओड़िया एक्टर सब्यसाची मिश्रा, साल्ड गांव में किये 'जगन्नाथ' दर्शन - odia actor sabyasachi mishra - ODIA ACTOR SABYASACHI MISHRA

Sabyasachi Mishra in Sald Village, odia actor sabyasachi mishra ओड़िया एक्टर सब्यसाची मिश्रा उत्तराखंड के दौरे पर हैं. आज सब्यसाची मिश्रा उत्तरकाशी के साल्ड गांव पहुंचे. जहां सब्यसाची मिश्रा ने अपनी पत्नि के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन किये.

Etv Bharat
उत्तराखंड दौरे पर ओड़िया एक्टर सब्यसाची मिश्रा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 14, 2024, 8:06 PM IST

उत्तरकाशी(उत्तराखंड): उड़िया फिल्मों के अभिनेता दंपति सब्यसाची व अर्चिता उत्तरकाशी के साल्ड गांव पहुंचे. दोनों के साल्ड गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान दोनों ने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन व पूजन किया. बीते वर्ष अभिनेता सब्यसाची मिश्रा पहली बार साल्ड स्थित जगन्नाथ मंदिर आए थे. उस दौरान मंदिर के संबंध में उनके एक ट्वीट किया था. जिससे मंदिर को रातोंरात प्रसिद्ध मिली थी.

रविवार करीब साढ़े चार बजे वरुणाघाटी के साल्ड गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने अभिनेता दंपति सब्यसाची व अर्चिता का ढोल-दमाऊं व फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया. ग्रामीणों के स्वागत से गदगद सब्यसाची व अर्चिता बेहद खुश नजर आए. अभिनेत्री अर्चिता ने बताया वह यहां आने का लंबे समय से इंतजार कर रही थी. उन्हें यहां पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है.

पत्नि के साथ सब्यसाची मिश्रा (फोटो सोर्स: ईटीवी भारत)

जगन्नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष कुलदीप नेगी ने जगन्नाथ मंदिर के व्यापक प्रचार-प्रचार के लिए अभिनेता सब्यसाची का आभार जताया. इस दौरान अभिनेता दंपति ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही आरती के बाद भोजन भी ग्रहण किया. मंदिर के पुजारी शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया अभिनेता दंपति सोमवार को भी साल्ड में ही रहेंगे. वे एक भव्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

उत्तरकाशी पहुंचे ओड़िया एक्टर सब्यसाची मिश्रा (फोटो सोर्स: ईटीवी भारत)

इस मौके पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, साल्ड के प्रधान संजू नेगी, प्रेमबल्लभ नौटियाल, सत्यप्रसाद, बलराम नौटियाल, आनंदमणी सेमवाल, सूर्यबल्लभ आदि मौजूद रहे. बता दें कि बीते वर्ष अभिनेता सब्यसाची अपनी पत्नी के साथ जगन्नाथ मंदिर के दर्शनों को पहुंचे थे. उनके एक ट्वीट के बाद यह मंदिर सुर्खियों में आ गया था. सरकार भी इसके संरक्षण व संवर्द्धन के लिए आगे आई थी.

पढ़ें-उत्तराखंड के 'जगन्नाथ' मंदिर के बहुरेंगे दिन, रंग लाई ओड़िया एक्टर सब्यसाची मिश्रा की कोशिशें, केंद्रीय मंत्री ने सीएम धामी से की बात

पढे़ं-उत्तराखंड दौरे पर ओड़िया एक्टर सब्यसाची मिश्रा, साल्ड गांव में किए भगवान जगन्नाथ के दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details