उत्तरकाशी(उत्तराखंड): उड़िया फिल्मों के अभिनेता दंपति सब्यसाची व अर्चिता उत्तरकाशी के साल्ड गांव पहुंचे. दोनों के साल्ड गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान दोनों ने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन व पूजन किया. बीते वर्ष अभिनेता सब्यसाची मिश्रा पहली बार साल्ड स्थित जगन्नाथ मंदिर आए थे. उस दौरान मंदिर के संबंध में उनके एक ट्वीट किया था. जिससे मंदिर को रातोंरात प्रसिद्ध मिली थी.
रविवार करीब साढ़े चार बजे वरुणाघाटी के साल्ड गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने अभिनेता दंपति सब्यसाची व अर्चिता का ढोल-दमाऊं व फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया. ग्रामीणों के स्वागत से गदगद सब्यसाची व अर्चिता बेहद खुश नजर आए. अभिनेत्री अर्चिता ने बताया वह यहां आने का लंबे समय से इंतजार कर रही थी. उन्हें यहां पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है.
जगन्नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष कुलदीप नेगी ने जगन्नाथ मंदिर के व्यापक प्रचार-प्रचार के लिए अभिनेता सब्यसाची का आभार जताया. इस दौरान अभिनेता दंपति ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही आरती के बाद भोजन भी ग्रहण किया. मंदिर के पुजारी शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया अभिनेता दंपति सोमवार को भी साल्ड में ही रहेंगे. वे एक भव्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.