दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अपहरण मामले में एचडी रेवन्ना अरेस्ट, SIT ने देवेगौड़ा के घर से किया गिरफ्तार, प्रज्वल की बढ़ी मुश्किलें! - SIT detained H D Revanna - SIT DETAINED H D REVANNA

SIT detained H D Revanna: पूर्व पीएम देवेगौड़ा के बेटे जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना को एसआईटी ने अपहरण मामले में गिरफ्तार कर लिया है. एक महिला के अपहरण के मामले में अदालत से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद जेडीएस विधायक की गिरफ्तारी हुई.

ETVBHARAT
एचडी. रेवन्ना (PHOTO CREDIT: IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 7:12 PM IST

Updated : May 4, 2024, 9:59 PM IST

बेंगलुरु: महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के बेटे जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि, जद (एस) नेता एचडी रेवन्ना को बेंगलुरु के केआर नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज अपहरण के मामले में अरेस्ट किया गया है. बता दें कि, आज बेंगलुरु में पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव कोर्ट के न्यायमूर्ति संतोष गजानन भट की पीठ ने जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना की अग्रिम और जद (एस) नेता एचडी रेवन्ना की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी.अंतरिम जमानत खारिज होने के बाद एसआईटी अधिकारियों ने शनिवार शाम एचडी रेवन्ना को उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पद्मनाभ नगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी पर सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि, 'एचडी रेवन्ना को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इस बारे में शनिवार रात बेलगावी के चिक्कोडी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि,इस मामले में वे हस्तक्षेप नहीं करेंगे. कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, गडग में इस विषय पर बोलते हुए कानून मंत्री एच के पाटिल ने कहा कि, एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार कर कानून ने अपना काम किया है. रेवन्ना को सबूत के आधार पर अरेस्ट किया गया है.

विदेश जाने योजना बना रहे थे एचडी रेवन्ना!
बता दें कि, पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की जांच तेज हो गई है. इस संबंध में विशेष जांच टीम शनिवार को पीड़ित महिला को रेवन्ना के आवास पर ले गयी और स्थल का निरीक्षण किया. पीड़िता से घर पर जानकारी लेने के बाद एसआईटी की टीम ने एचडी रेवन्ना के घर के किचन, बेडरूम और स्टोर रूम में मौका मुआयना किया. वहीं, खबर के मुताबिक हासन यौन उत्पीड़न मामले में सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ सीबीआई ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर सकती है. वहीं एसआईटी की हिरासत में लिए जाने से पहले एचडी रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. जिसमें यह आशंका जताई गई थी कि वह विदेश जाने की योजना बना सकते हैं.

इससे पहले रेवन्ना के घर पर काम करने वाली एक महिला ने हाल ही में सांसद प्रज्वल रेवन्ना और होलेनारासीपुर विधायक एचडी रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी. उसके मुताबिक, दोनों नेताओं के खिलाफ होलेनारासीपुर शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. एफआईआर में एचडी रेवन्ना A1 और प्रज्वल रेवन्ना को आरोपी A2 के रूप में नामित किया गया है.फिलहाल एसआईटी टीम मामले की जांच कर रही है.

सीबीआई ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर सकती है
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को सांसद प्रज्वल रेवन्ना मामले को लेकर एसआईटी अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मामले में अब तक हुए घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. एसआईटी के मुताबिक, मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना लापता बताए जा रहे हैं. अधिकारियों ने सीएम को बताया, लुकआउट नोटिस के साथ-साथ सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सिद्धारमैया ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए.उन्होंने कहा कि, मामले में शामिल लोगों के खिलाफ निर्णायक और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि इस मामले में लापरवाही और देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं, अधिकारियों ने सीएम से कहा कि वे आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उचित कार्रवाई के साथ कार्रवाई करेंगे. संभावना है कि सीबीआई ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करेगी और जांच में तेजी लाई जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि हवाईअड्डों से सूचना मिलते ही वे उसे गिरफ्तार कर लाएंगे.

एचडी रेवन्ना के लिए लुकआउट नोटिस पर गृह मंत्री जी परमेश्वर की प्रतिक्रिया
वहीं, गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे होलेनरासीपुर जद (एस) विधायक एचडी रेवन्ना के खिलाफ विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, बेटे और सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. शनिवार को बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है. एचडी रेवन्ना की एसआईटी हिरासत में जाने से पहले उन्होंने कहा था कि, एचडी रेवन्ना विदेश जा सकते हैं इसलिए उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. यौन उत्पीड़न मामले में पूछताछ के लिए एसआईटी के समक्ष पेश होने के लिए रेवन्ना के आज शाम तक का समय है. उन्हें दूसरा नोटिस भी दिया गया है. गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा था कि, मैसूर अपहरण मामले में एचडी रेवन्ना ने जमानत के लिए आवेदन किया था.

उन्होंने कहा, 'एचडी रेवन्ना को दूसरा नोटिस दिया गया है और उनके पास 24 घंटे का समय है, जो आज खत्म हो जाएगा, जिसके बाद जो भी कार्रवाई होनी चाहिए वह की जाएगी. उन्होंने कहा कि, प्रज्वल रेवन्ना को विदेश से वापस आना होगा. आज नहीं तो कल या उसके बाद उन्हें आना होगा. जिसके बाद प्रक्रियात्मक रूप से, जो भी करना होगा, जैसे गिरफ्तारी और अन्य चीजें,वह होगी.

एसआईटी टीम का विस्तार, 8 और अधिकारी जोड़े गए
कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम को और ताकत दी है. पिछले हफ्ते, सरकार ने एडीजीपी बीके सिंह, जो जांच के प्रमुख हैं, के नेतृत्व वाली टीम में 18 सदस्यों को नियुक्त किया था और अब जांच को पूरा करने के लिए 8 और अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त करने का आदेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें:प्रज्वल और रेवन्ना की नहीं कम हो रहीं मुश्किलें, दोनों पर एक और FIR

Last Updated : May 4, 2024, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details