उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

मोदी 3.0 कैबिनेट में यूपी को झटका, घटेंगे मंत्री, जानिए किस सांसद को मिलेगी कुर्सी - UP MINISTERs list IN MODI NEW CABINET - UP MINISTERS LIST IN MODI NEW CABINET

प्रधानमंत्री मोदी के साथ मोदी कैबिनेट 3.0 आज शाम को शपथ ग्रहण करेगी. इस कैबिनेट में यूपी से शामिल होने वाले चेहरों को लेकर काफी चर्चाएं चल रहीं हैं. चलिए जानते हैं कि नई कैबिनेट में यूपी से आखिर कौन-कौन से चेहरे शामिल हो सकते हैं.

Oath taking ceremony of Prime Minister Narendra Modi Rajnath Singh Hema Malini SP Singh Baghel Anupriya Patel Jayant Chaudhary Pankaj Chaudhary Satish Gautam Dinesh Sharma mahesh sharma may be included from UP in Modi cabinet 3 nda rld apna dal bjp up ministers list 9-06-2024
Oath taking ceremony of Prime Minister Narendra Modi 3.0. (photo credit: etv bharat and sociel media)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Jun 9, 2024, 4:27 PM IST

लखनऊः प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मोदी कैबिनेट 3.0 आज शाम को दिल्ली में शपथ लेगी. मोदी कैबिनेट के इस तीसरे कार्यकाल में यूपी से आखिर कितने मंत्री शामिल किए जाएंगे, इसे लेकर चर्चाएं काफी तेजी से हो रही है. 2019 में यूपी से मोदी कैबिनेट में 12 मंत्रियों को जगह दी गई गई थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में इनमें से सात मंत्री चुनाव हार चुके हैं. वहीं, बीजेपी को अयोध्या समेत कई सीटों पर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि मोदी कैबिनेट 3.0 में पिछली बार की तुलना में मंत्रियों की संख्या आधी हो सकती है. चलिए जानते हैं आखिर कौन-कौन मंत्री बनने की रेस में है.

मोदी कैबिनेट 3.0 में यूपी से मंत्री पद के दावेदार

राजनाथ सिंह. (PHOTO CREDIT: ETV BHARAT)
1. राजनाथ सिंह: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा किसी भी संसद की मंत्री के तौर पर सीट कंफर्म नजर नहीं आ रही. उन्हें बीजेपी फिर से रक्षा मंत्री का पद दे सकती है.
अनुप्रिया पटेल. (PHOTO CREDIT: ETV BHARAT)

2. अनुप्रिया पटेलः अनुप्रिया पटेल को बीजेपी इस बार भी मौका दे सकती है. इसके पीछे की वजह यह मानी जा रही है कि पार्टी अपनी पुरानी सहयोगी के साथ पुराना रिश्ता बरकरार रखना चाहती है.

जयंत चौधरी. (PHOTO CREDIT: ETV BHARAT)

3. जयंत चौधरी: अपने अन्य सहयोगी रालोद को भी बीजेपी एक कैबिनेट मंत्री का पद दे सकती है. माना जा रहा है कि इसमें जयंत चौधरी का नाम सबसे आगे हैं.

डॉ. महेश शर्मा. (PHOTO CREDIT: ETV BHARAT)

4. डॉ महेश शर्मा: गौतमबुद्धनगर से पांच लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा को यूपी में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने का इनाम पार्टी मंत्री बनाकर इनाम दे सकती है.

हेमा मालिनी. (PHOTO CREDIT: ETV BHARAT)

5. हेमा मालिनी: हेमा मालिनी मथुरा से हैट्रिक जीत के साथ तीसरी बार संसद पहुंची है. पिछली बार तो हेमा मालिनी को पार्टी ने मंत्री नहीं बनाया था लेकिन इस बार पार्टी उन्हें मंत्री बना सकती है.

जितिन प्रसाद. (PHOTO CREDIT: ETV BHARAT)
6. जितिन प्रसादः बीजेपी ब्राह्मण चेहरे के तौर पर जितिन प्रसाद को मंत्री बनाकर ब्राह्मणों को साधने की पहल कर सकती है. इसके अलावा दूसरे ब्राह्मण चेहरे के तौर पर लक्ष्मीकांत बाजपेई का नाम भी मंत्री पद की रेस में है.
स्मृति ईरानी. (PHOTO CREDIT: ETV BHARAT)
7. स्मृति ईरानी: अमेठी हारने के बावजूद बीजेपी इन्हें मंत्री बनाकर आने वाले राज्यसभा चुनाव में उतार सकती है. माना जा रहा है कि गांधी परिवार की सीट पर डटकर लड़ने का इनाम पार्टी उन्हें दे सकती है.
प्रो. एसपी सिंह बघेल. (PHOTO CREDIT: ETV BHARAT)
8.प्रो. एसपी सिंह बघेल: आगरा से प्रो. एसपी सिंह बघेल इस बार भी मंत्री पद की रेस में है. उन्हें पार्टी फिर से मंत्री बनाकर जातीय समीकरण साध सकती है.
पंकज चौधरी. (PHOTO CREDIT: ETV BHARAT)

9. पंकज चौधरी: महराजगंज से पंकज चौधरी को पिछले कार्यकाल में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का जिम्मा बीजेपी ने दिया था. इस बार वह फिर से जीतकर संसद पहुंचे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें भी पार्टी मंत्री बना सकती है.

छत्रपाल सिंह गंगवार. (PHOTO CREDIT: ETV BHARAT)

10. छत्रपाल सिंह गंगवार: बरेली से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे छत्रपाल सिंह गंगवार को भी पार्टी मंत्री बना सकती है. माना जा रहा है कि इससे पार्टी जातीय समीकरण को साध सकती है.

ये नाम भी मंत्री की रेस में
वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक उमाशंकर दुबे ने बताया कि गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग को वैश्य कोटे से भरा जा सकता है. इसके अलावा
झांसी से अनुराग शर्मा, फूलपुर से प्रवीण पटेल, अलीगढ़ से सतीश गौतम को भी पार्टी जीत का बड़ा इनाम दे सकती है.


यूपी राज्यसभा कोटे से ये सांसद मंत्री पद की रेस में
हरदीप सिंह पुरी
डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई
डॉ सुधांशु त्रिवेदी
डॉ दिनेश शर्मा-


ये भी पढ़ेंः यूपी की हार से BJP में खलबली: दिल्ली से लौटे सीएम योगी एक्शन में, मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड चेक करेंगे, पूछेंगे-कैसे हारे चुनाव?

ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर होगा रण; 9 विधायक बने सांसद, उपचुनाव में अखिलेश-राहुल का चलेगा PDA या बजेगा योगी का डंका?

Last Updated : Jun 9, 2024, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details