नूंह :हरियाणा की नूंह पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देते हुए नूंह पुलिस ने 30 साइबर ठगों को धर दबोचा है. पुलिस ने इनके कब्जे से 50 मोबाइल फोन और 90 सिम समेत कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
30 साइबर ठगों को पुलिस ने किया अरेस्ट
पिछले साल लॉन्च हुई प्रतिबिंब ऐप के जरिए पुलिस को साइबर ठगों को दबोचने में सफलता मिली है. प्रदेश के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और नूंह एसपी नरेंद्र बिजारनिया के दिशा-निर्देशों के मुताबिक साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने शनिवार, रविवार को दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया था. इसी दौरान पुलिस को ये कामयाबी मिली है. नूंह पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश दी और 30 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी के खिलाफ नूंह साइबर थाना पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए हैं.
कई राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं ठग
पुलिस की गिरफ्त में आए सभी ठग फर्जी दस्तावेजों के जरिए फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, फर्जी बैंक खाते समेत फ्रॉड के बाकी तरीके अपनाते हुए लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी किया करते थे. शिकंजे में आने के बाद पुलिस ने इनके कब्जे से 50 मोबाइल, 90 सिम सहित कई दस्तावेज बरामद कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए साइबर ठग तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, एनसीआर के अलावा यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. एसएचओ विमल कुमार ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा.