राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

CUET UG 2025: NTA ने लॉन्च की वेबसाइट, इस बार इतनी यूनिवर्सिटी में मिलेगा प्रवेश - CUET UG 2025

NTA ने CUET के लिए नई वेबसाइट लॉन्च की है. इसके मुताबिक 277 यूनिवर्सिटी और 10 नेशनल इंस्टीट्यूशन में एडमिशन मिलेगा.

CUET UG वेबसाइट
CUET UG वेबसाइट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2025, 10:01 AM IST

कोटा :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) का आयोजन करती है. इस परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसकी नई वेबसाइट को लॉन्च किया गया है. यह वेबसाइट cuet.nta.nic.in है. ऐसे में उम्मीद है कि एक-दो दिनों में ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि लॉन्च की गई वेबसाइट पर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद ही इस पर इंफॉर्मेशन बुलेटिन, सिलेबस, फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन (F&Q) भी जारी होंगे. हालांकि, इसमें पार्टिसिपेट कर रही यूनिवर्सिटियों की जानकारी दी गई है. इसके तहत 46 सेंट्रल, 40 स्टेट, 30 डीम्ड व 161 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हैं. कुल मिलाकर 277 यूनिवर्सिटी इस पर दी गई हैं. इसके अलावा 10 राष्ट्रीय स्तरीय संस्थान हैं, जिनमें कई कैंपस देशभर में स्थित हैं, उनमें भी प्रवेश मिलेगा.

NTA ने लॉन्च की वेबसाइट (ETV Bharat)

पढ़ें.CUET UG 2025: हाइब्रिड से वापस CBT मोड पर शिफ्ट होगी परीक्षा, 5 सब्जेक्ट में देना होगा एग्जाम

कोर्स और पात्रता देख सकते हैं :देव शर्मा ने बताया कि दी गई यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट में यह भी बताया गया है कि वह कौन-कौन सा कोर्स CUET UG की ऑल इंडिया रैंक के जरिए ऑफर कर रहे हैं. साथ ही उन्हें CUET UG का कौन सा टेस्ट देना होगा. इसके साथ ही इस कोर्स के अनुसार प्रवेश के लिए क्या पात्रता निर्धारित की गई है, इसकी जानकारी भी दी गई है. इसके जरिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली (JNU), जामिया मिलिया इस्लामिया, यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली, हैदराबाद, त्रिपुरा व इलाहाबाद में प्रवेश मिलेगा. इसके अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ बिहार, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब, ओडिशा, कश्मीर, केरल, कर्नाटक, झारखंड, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात व आंध्र प्रदेश भी इसमें शामिल है. इन यूनिवर्सिटी में 1 से लेकर 25 तक कोर्स सीयूईटी यूजी के जरिए ऑफर किए जा रहे हैं.

ICAR व IITTM में प्रवेश :राष्ट्रीय स्तर के अन्य संस्थाओं में नेशनल गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट में आर्य विद्यापीठ कॉलेज असम, फुटवियर डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, कॉलेज फॉर वूमेन परेड ग्राउंड जम्मू, इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR), इंडियन कुलिनरी इंस्टीट्यूट (ICI), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन (IITE) गांधीनगर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म ट्रैवल मैनेजमेंट (IITTM), इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी (IMU) जेबी कॉलेज असम, राजीव गांधी नेशनल एवियशन यूनिवर्सिटी (RGNAU) में भी प्रवेश ले सकते हैं. इन संस्थाओं के देश पर में अलग-अलग जगह पर कैंपस हैं, जिनमें प्रवेश इसी परीक्षा के जरिए मिलने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details