बेंगलुरु:कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कर्नाटक राज्य को अनुदान में भेदभाव का आरोप लगाते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बेंगलुरु कार्यालय पर लगी नेम प्लेट पर काली स्याही पोतकर आक्रोश व्यक्त किया. कर्नाटक के साथ कर अन्याय की निंदा करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री के आफिस की नेमप्लेट पर काली स्याही पोत दी. साथ ही उन्होंने बेंगलुरु के मिलर्स रोड स्थित मंत्री के कार्यालय के सामने धरना दिया.
इस दौरान कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर लिखा हुआ था, 'कर्नाटक के बकाया टैक्स का पैसा हमें दो, हमारा टैक्स हमारा अधिकार है' आदि. उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ नारे लगाए. नेमप्लेट पर स्याही पोतने के बाद विधानसभा पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति गणेश ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय अनुदान जारी करने में कर्नाटक के साथ अन्याय के विरोध में प्रदर्शन किया गया.