उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राम मंदिर में अब वीआईपी-वीवीआईप के मोबाइल ले जाने पर भी प्रतिबंध, ट्रस्ट की बैठक में लिया गया अहम फैसला - Ram Mandir Trust meeting

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 7:10 PM IST

रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से लगातार सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है.

राम मंदिर.
राम मंदिर. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

अयोध्या:रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से लगातार सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. इस बीच शुक्रवार को ट्रस्ट की अहम बैठक हुई, जिसमें मंदिर में दर्शन-पूजन, सुरक्षा और व्यवस्था पर चर्चा के साथ ही अहम निर्णय लिए गए. इसमें प्रमुख यह कि अब राम मंदिर परिसर में मोबाइल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में फैसला लिया गया कि मंदिर परिसर में अब पूर्ण रूप से मोबाइल पर प्रतिबंध लगा रहेगा. जबकि इससे पहले आम जनमानस के मोबाइल ले जाने पर पहले से ही प्रतिबंध था. अब वीआईपी और वीवीआईपी के मोबाइल ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में अयोध्या के आईजी और कमिश्नर के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आम लोगों के साथ ही अब खास भी अपने साथ राम मंदिर परिसर में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे.

बता दें कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. दर्शन करने के लिए रोज ही वीआईपी और वीवीआईपी मंदिर में पहुंचते रहे हैं. इसी के साथ कई नामी शख्सियतें भी हाल के दिनों में अयोध्या दर्शन करने के लिए पहुंची हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी कुछ दिनों पहले रामलला के दर्शन किए थे. जबकि फिल्म और खेल जगत की भी कई हस्तियां यहां आ चुकी है.

यह भी पढ़ें :अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के बाद रामायण का अमेरिका में बजा डंका, कोई भी कीमत चुकाने को तैयार विदेशी; पूरी नहीं हो पा रही डिमांड - Shrimad Ramayan Cast

यह भी पढ़ें :पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भा गई राम नगरी, कहा-अच्छी लगी अयोध्या और यहां के लोग - Ramnath Kovind In Ayodhya

ABOUT THE AUTHOR

...view details