कोंडागांव:चोर अक्सर मकानों में सेंधमारी कर सोने चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं. पर कोंडागांव में एक ऐसा चोर कैमरे में कैद हुआ जिसका शौक सोना और चांदी नहीं बल्कि महिलाओं के अंडर गारमेंट चोरी करने का है. जिस किसी मकान में वो सेंधमारी करता है उस मकान की कीमती चीज पर उसकी नजर नहीं होती है. सनकी चोर की नजर पर होते हैं महिला के सूख रहे अंडर गारमेंट. चोर को मजा बस महिलाओं के अंडर गारमेंट चुराने में आता है.
महिलाओं के अंडर गारमेंट चोरी करने का पाला शौक, सुनिए अजब चोर की गजब कहानी - Notorious Chaddi Chor - NOTORIOUS CHADDI CHOR
अजब गजब चोर की कहानी तो आपने कई बार सुनी और देखी होगी. पर शायद ये पहली बार आपने सुना होगा कि एक चोर को शौक बस महिलाओं के अंडर गारमेंट को चुराने का है. महिलाओं के अंडर गारमेंट चुराने वाले इस चोर को अपने पकड़े जाने का भी भय नहीं है. ये बेझिझक लोगों की बालकी में जाकर महिलाओं के अंडर गारमेंट उठा ले जाता है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 21, 2024, 8:31 PM IST
चड्डी चोर की दहशत:सनकी चोर की करतूतों को देखने के बाद अब इलाके लोग भी डरे हुए हैं. लोगों को इस बात का डर है कहीं ये सनकी चोर पकड़े जाने के डर से हमला न कर दे. अक्सर इस तरह के चोर साइको होते हैं. पकड़े जाने के डर से ये किसी पर भी जानलेवा हमला कर सकते हैं. चोरी की वारदातों का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें ये शख्स महिलाओं और पुरुषों के अंडर गारमेंट अपने साथ ले जाता हुआ नजर आ रहा है. इलाके के लोग अब इस चोर की हरकतों से परेशान हैं.
अजब गजब चोरी की शिकायत नहीं हुई थाने में दर्ज: अजब गजब चोरी की ये शिकायत अभी तक थाने नहीं पहुंची है. लोगों का कहना है कि आखिर शिकायत भी करें तो क्या करें. पुलिस के लिए भी मुश्किल होगी कि वो शिकायत में क्या लिखेगी. जिस इलाके में चोर ज्यादा सक्रिय है उस इलाके में अब लोग अपने घर के बाहर सूख रहे कपड़ों का खास ख्याल रखने लगे हैं.