लखनऊ: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो रही है. आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 13 सितंबर की शाम 5 बजे तक चलेगी. नोटिफिकेशन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ की तरफ से जारी किया गया है. वहीं, आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थी को कैट की वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर जाना होगा.
5 नवंबर को कैट 2024 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होगा, जबकि प्रवेश परीक्षा 24 नवंबर को 3 सेशन में आयोजित होगा. इसका रिजल्ट जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है. प्रवेश परीक्षा देशभर के 170 शहरों में आयोजित होगी. जहां, ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी.
कैट 2024 के माध्यम से इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट संचालित पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम, फैलोशिप और डॉक्टरेट प्रोग्राम में प्रवेश का मौका मिलेगा.
आईआईएम लखनऊ की ओर से जारी सूचना के अनुसार कैट 2024 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की फीस अलग-अलग निर्धारित की गई है.