उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

CAT 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन की तारीख और फीस - CAT EXAM 2024

CAT 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो रही है. आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 13 सितंबर की शाम 5 बजे तक चलेगी.

CAT 2024 DATE
CAT 2024 DATE (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 8:47 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 10:06 PM IST

लखनऊ: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो रही है. आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 13 सितंबर की शाम 5 बजे तक चलेगी. नोटिफिकेशन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ की तरफ से जारी किया गया है. वहीं, आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थी को कैट की वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर जाना होगा.

5 नवंबर को कैट 2024 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होगा, जबकि प्रवेश परीक्षा 24 नवंबर को 3 सेशन में आयोजित होगा. इसका रिजल्ट जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है. प्रवेश परीक्षा देशभर के 170 शहरों में आयोजित होगी. जहां, ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

कैट 2024 के माध्यम से इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट संचालित पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम, फैलोशिप और डॉक्टरेट प्रोग्राम में प्रवेश का मौका मिलेगा.

आईआईएम लखनऊ की ओर से जारी सूचना के अनुसार कैट 2024 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की फीस अलग-अलग निर्धारित की गई है.

जाने प्रवेश परीक्षा की आवेदन फीस

  • जनरल व ओबीसी: 2500 रुपये
  • एससी-एसटी और फिजिकली हैंडिकैप्ड: 1250 रुपये

बता दें कि देश के सभी प्रतिष्ठित मैनेजमेंट और इंस्टीट्यूट इंडियन इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट (आईआईएम) में प्रवेश के लिए हर साल कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जाता है.

यह भी पढ़ें:CAT में सफलता के लिए लॉजिकल रीजनिंग का रोल अहम, एक्सपर्ट से जानिए किस चीज पर करना होगा अधिक फोकस

यह भी पढ़ें:आईआईएम लखनऊ ने जारी किया कैट 2024 का परिणाम, लखनऊ के शोभित समेत यूपी के 14 मेधावियों ने रोशन किया नाम

Last Updated : Jul 29, 2024, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details