दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद के हुसैन सागर में मिट्टी से बनी गणेश मूर्ति विसर्जन को हरी झंडी - Ganesha immersion at Hussainsagar - GANESHA IMMERSION AT HUSSAINSAGAR

Ganesha Immersion At Hussainsagar, हैदराबाद के हुसैनसागर में भगवान गणेश की मिट्टी से बनी मूर्ति विसर्जन किए जाने पर लगी रोक को हटा लिया है. फलस्वरूप अब यहां पर विर्सजन नहीं किए जाने को लेकर लगाए गए फ्लेक्स को हटा दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Green signal for immersion of Lord Ganesha in Hussain Sagar
हुसैन सागर में भगवान गणेश विसर्जन को हरी झंडी (file photo-ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2024, 5:51 PM IST

हैदराबाद : हुसैनसागर झील में भगवान गणेश की मिट्टी से बनी मूर्ति विसर्जन पर रोक को हटा लिया गया है. अब यहां पर गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए क्रेन तैनात की जा रही है. इस संबंध में टैकबंड रोड पर लगाए गए बड़े-बड़े गेट और फ्लेक्स बोर्ड से पता चलता है कि विसर्जन पर रोक नहीं लगाई गई है.

बता दें कि हाल ही में अधिकारियों ने हुसैनसागर में गणेश विसर्जन पर रोक लगाने का फैसला किया था. इस बारे में न्यायालय ने भी सागर में ऐसी मूर्तियों का विसर्जन न करने का आदेश जारी किया है, जिससे प्रकृति को नुकसान पहुंचता है. इस संदर्भ में भाग्यनगर उत्सव समिति के सदस्यों ने रविवार को टैंकबंड रोड पर विरोध प्रदर्शन किया.

उन्होंने मांग की कि हर साल की तरह इस साल भी टैंकबंड पर विसर्जन की व्यवस्था की जाए. सरकार ने सुचारू विसर्जन के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने का वादा किया, लेकिन कहा कि टैंकबंड के आसपास बैरिकेड्स लगाने पर रोक लगाना अनुचित है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आज शाम तक विसर्जन की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो वे सोमवार को शहर भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसी क्रम में टैंकबंड पर पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स हटा दिए गए तथा उत्सव समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर गणेश विसर्जन किया गया. इसके अलावा अधिकारीगण 17 सितंबर को होने वाले गणेश विसर्जन की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें -गणेश चतुर्थी के दौरान हुसैन सागर झील में पीओपी मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं: हाई कोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details