बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

नीतीश सरकार की अग्नि परीक्षा, सॉफ्ट टारगेट पर RJD की नजर - जीतन राम मांझी

Nitish Kumar Floor Test: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रही है. 12 फरवरी नीतीश कुमार को विश्वास मत हासिल करना है, लेकिन उससे पहले विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. राष्ट्रीय जनता दल को उम्मीद है कि वह बाजी पलट देगी.

नीतीश सरकार की अग्नि परीक्षा, सॉफ्ट टारगेट पर राजद की नजर
नीतीश सरकार की अग्नि परीक्षा, सॉफ्ट टारगेट पर राजद की नजर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2024, 7:42 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 6:32 AM IST

नीतीश सरकार की अग्नि परीक्षा

पटना: 12 फरवरी का दिन नीतीश सरकार के लिए अहम है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मूव किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफा नहीं दिया है और वह अविश्वास प्रस्ताव झेलने के लिए तैयार हैं. इन सबके बीच राष्ट्रीय जनता दल भी अविश्वास प्रस्ताव को हथियार बनाकर जोर आजमाइश करने को तैयार है.

मांझी की नाराजगी का आरजेडी को होगा फायदा?: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से 128 विधायकों का समर्थन का दावा किया गया है तो महागठबंधन के साथ 114 विधायकों का समर्थन है. जीतन राम मांझी के पार्टी के चार विधायक हैं और दारोमदार भी जीतन राम मांझी पर ही है. जीतन राम मांझी एक और मंत्रालय की मांग कर रहे हैं और अपनी नाराजगी भी खुलकर जाहिर कर चुके हैं.

तेजस्वी का बड़ा दावा: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस बार हम नीतीश कुमार की ताजपोशी आसानी से नहीं होने देंगे. तेजस्वी ने खेल होने का दावा भी किया है. राष्ट्रीय जनता दल ने अपने किले को सुरक्षित कर लिया है और तमाम कांग्रेसी विधायकों को हैदराबाद भेज दिया है. राष्ट्रीय जनता दल की नजर एनडीए के कमजोर कड़ी पर है. नाराज नेताओं को लालू साधने में जुटे हैं. लोकसभा टिकट और मंत्री पद का प्रलोभन भी दिया जा रहा है.

सीट के लिए हो सकती है सेटिंग: भारतीय जनता पार्टी के अंदर भी कई ऐसे नेता हैं जो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने पार्टी के अंदर दावेदारी कर रखी है. साहिबगंज विधायक राजू सिंह भी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और इन्होंने पार्टी के अंदर दावेदारी कर रखी है. वैशाली सीट पर उनकी नजर है. राजू सिंह ने कहा है कि एनडीए सरकार बहुमत का आंकड़ा आसानी से हासिल कर लेगी. राष्ट्रीय जनता दल के दावों में कोई दम नहीं है.

मधुबनी सीट को लेकर भी टेंशन: मिश्री लाल यादव भी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. मधुबनी लोकसभा सीट पर उनकी नजर है. आपको बता दें कि मिश्रीलाल यादव वीआईपी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे और फिलहाल भाजपा में शामिल हो चुके हैं. कहलगांव विधायक पवन यादव की नजर भी भागलपुर लोकसभा सीट पर है और पवन यादव भागलपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

जदयू खेमे में सेंधमारी की कोशिश: ललन पासवान का नाम भी चर्चा में है. ललन पासवान को पिछली बार लालू यादव ने फोन किया था और ऑडियो भी वायरल हुआ था. राजद, जदयू खेमे में भी सेंधमारी करना चाहती है. जदयू के कमजोर कड़ी पर भी पार्टी की नजर है. गोपाल मंडल अपने बयानों के चलते सुर्खियों में हैं.

गोपाल मंडल भी लड़ना चाहते हैं चुनाव: गोपाल मंडल भागलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान गोपाल मंडल ने कहा कि जदयू हमें टिकट देगी और मैं भागलपुर से चुनाव लड़ूंगा. बिहार में एनडीए की सरकार आसानी से बहुमत का आंकड़ा छू लेगी. बीमा भारती रुपौली से विधायक हैं और नीतीश सरकार में मंत्री रह चुकी हैं.

मंत्रिमंडल में जगह चाहती हैं बीमा भारती: बीमा भारती मंत्रिमंडल में जगह चाहती हैं. अगर इन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली तो उनकी नाराजगी का फायदा भी लालू प्रसाद उठाना चाहेंगे. मनोज यादव बांका से विधायक हैं और लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.

आरोप-प्रत्यारोप जारी: राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि विधायकों के अंदर काफी बेचैनी है और भ्रष्टाचार चरम पर है. वहीं भाजपा के मुख्य प्रवक्ता जनक राम ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को इस्तीफा दे देना चाहिए. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि 'हमारे पास बहुमत का आंकड़ा है. 128 विधायक मेरे साथ हैं और कहीं कोई दिक्कत नहीं है. हम आसानी से बहुमत हासिल कर लेंगे.'

"नीतीश सरकार में विधायक और मंत्रियों की नहीं चलती है. एनडीए के अंदर बेचैनी है. जहां तक अध्यक्ष का सवाल है तो इस्तीफा नहीं देने का फैसला उनका है. उन्हें तय करना है कि वह क्या करेंगे, बाकी इंतजार कीजिए."- शक्ति यादव, मुख्य प्रवक्ता,राजद

राजद मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव

"जिस सरकार के बदौलत वह (अवध बिहारी चौधरी) बने थे, वह अल्पमत में आ गई. इस वजह से उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है."-जनक राम,मुख्य प्रवक्ता, भाजपा

भाजपा मुख्य प्रवक्ता जनक राम

NDA की कमजोर कड़ी को साधने का प्रयास:वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार ने कहा है कि एनडीए सरकार को बहुमत का आंकड़ा हासिल करना है. लोकसभा चुनाव करीब है और लालू प्रसाद यादव इसका फायदा उठा सकते हैं. एनडीए के कमजोर कड़ी को वह साधने पर काम कर रहे हैं.

वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार

"पूरा खेल जीतन राम मांझी पर निर्भर करता है. इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास के दौरान खेल हो सकता है."-संतोष कुमार, वरिष्ठ पत्रकार

इसे भी पढ़ें-

'अभी तो खेल शुरू हुआ है, 2024 में ही JDU खत्म हो जाएगी', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

लंबे समय बाद बिहार में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स, बोले एक्सपर्ट- 'कांग्रेस का जनाधार खत्म इसलिए टूट का डर'

बिहार में 94 लाख गरीब परिवारों को दिए जाएंगे 2-2 लाख रुपये, 20 फरवरी तक है मौका, जानें डिटेल7 फरवरी को PM मोदी से मिलेंगे नीतीश, बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद पहली मुलाकात

Last Updated : Feb 7, 2024, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details