पटना: 12 फरवरी का दिन नीतीश सरकार के लिए अहम है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मूव किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफा नहीं दिया है और वह अविश्वास प्रस्ताव झेलने के लिए तैयार हैं. इन सबके बीच राष्ट्रीय जनता दल भी अविश्वास प्रस्ताव को हथियार बनाकर जोर आजमाइश करने को तैयार है.
मांझी की नाराजगी का आरजेडी को होगा फायदा?: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से 128 विधायकों का समर्थन का दावा किया गया है तो महागठबंधन के साथ 114 विधायकों का समर्थन है. जीतन राम मांझी के पार्टी के चार विधायक हैं और दारोमदार भी जीतन राम मांझी पर ही है. जीतन राम मांझी एक और मंत्रालय की मांग कर रहे हैं और अपनी नाराजगी भी खुलकर जाहिर कर चुके हैं.
तेजस्वी का बड़ा दावा: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस बार हम नीतीश कुमार की ताजपोशी आसानी से नहीं होने देंगे. तेजस्वी ने खेल होने का दावा भी किया है. राष्ट्रीय जनता दल ने अपने किले को सुरक्षित कर लिया है और तमाम कांग्रेसी विधायकों को हैदराबाद भेज दिया है. राष्ट्रीय जनता दल की नजर एनडीए के कमजोर कड़ी पर है. नाराज नेताओं को लालू साधने में जुटे हैं. लोकसभा टिकट और मंत्री पद का प्रलोभन भी दिया जा रहा है.
सीट के लिए हो सकती है सेटिंग: भारतीय जनता पार्टी के अंदर भी कई ऐसे नेता हैं जो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने पार्टी के अंदर दावेदारी कर रखी है. साहिबगंज विधायक राजू सिंह भी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और इन्होंने पार्टी के अंदर दावेदारी कर रखी है. वैशाली सीट पर उनकी नजर है. राजू सिंह ने कहा है कि एनडीए सरकार बहुमत का आंकड़ा आसानी से हासिल कर लेगी. राष्ट्रीय जनता दल के दावों में कोई दम नहीं है.
मधुबनी सीट को लेकर भी टेंशन: मिश्री लाल यादव भी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. मधुबनी लोकसभा सीट पर उनकी नजर है. आपको बता दें कि मिश्रीलाल यादव वीआईपी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे और फिलहाल भाजपा में शामिल हो चुके हैं. कहलगांव विधायक पवन यादव की नजर भी भागलपुर लोकसभा सीट पर है और पवन यादव भागलपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.
जदयू खेमे में सेंधमारी की कोशिश: ललन पासवान का नाम भी चर्चा में है. ललन पासवान को पिछली बार लालू यादव ने फोन किया था और ऑडियो भी वायरल हुआ था. राजद, जदयू खेमे में भी सेंधमारी करना चाहती है. जदयू के कमजोर कड़ी पर भी पार्टी की नजर है. गोपाल मंडल अपने बयानों के चलते सुर्खियों में हैं.
गोपाल मंडल भी लड़ना चाहते हैं चुनाव: गोपाल मंडल भागलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान गोपाल मंडल ने कहा कि जदयू हमें टिकट देगी और मैं भागलपुर से चुनाव लड़ूंगा. बिहार में एनडीए की सरकार आसानी से बहुमत का आंकड़ा छू लेगी. बीमा भारती रुपौली से विधायक हैं और नीतीश सरकार में मंत्री रह चुकी हैं.
मंत्रिमंडल में जगह चाहती हैं बीमा भारती: बीमा भारती मंत्रिमंडल में जगह चाहती हैं. अगर इन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली तो उनकी नाराजगी का फायदा भी लालू प्रसाद उठाना चाहेंगे. मनोज यादव बांका से विधायक हैं और लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.