मुजफ्फरपुर/वैशाली:बिहार केमुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में NIA की टीम ने 6 जगहों पर छापेमारी की.लोकसभा चुनाव के समय मई में बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से एके-47 बरामद किया था.बुधवार सुबह शुरू हुई कार्रवाई उसी एके 47 की बरामदगी से जुड़ा है. सूत्रों की मानें तो एक-47 की डिलीवरी नागालैंड से जुड़े हुए हो सकते हैं. हालांकि इस विषय में एनआईए और स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर छापेमारीः मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के मलकौली में मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय , मीठनपुरा में आर्म्स सप्लायर बबलू खान और बरियारपुर थाना क्षेत्र में NIA की रेड चल रही है. मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर अहले सुबह एनआईए के टीम जांच कर रही है. स्थानीय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी के साथ स्थानीय फकुली थाना के पुलिस टीम भी मौके पर बनी हुई है. फिलहाल जांच चल रही है.
एसी ज्ञानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-2 (ETV Bharat) "देवमुनि राय के पास से प्रतिबंधित एके 47 राइफल बरामद किया गया था. जिसके जांच का जिम्मा एनआईए के द्वारा ले लिया गया है. इसी सिलसिले में एनआईए की टीम सर्च वारंट लेकर तलाशी अभियान चला रही है."- एसी ज्ञानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-2
वैशाली में छापेमारी: वैशाली जिले के हाजीपुर में एनआईए की टीम ने एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी की. हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह के आवास पर सुबह-सुबह एनआईए की टीम ने धावा बोल दिया. करीब आधे दर्जन गाड़ियों से एनआईए के अधिकारी व कर्मी पहुंचे थे. इसके अलावा नगर थाना पुलिस की भी दो गाड़ी मौजूद थी. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमाली स्थित सत्यम कुमार के आवास पर भी एनआईए की टीम ने छापेमारी. साथ ही महुआ में भी एक जगह छापेमारी करने की सूचना है.
एनआईए की टीम. (ETV Bharat) पांच घंटे तक चली छापेमारीः एनआईए की टीम ने लगभग 5 घंटे तक छापेमारी की. संदीप सिंह और सत्यम कुमार के घर को पूरी तरह सील कर दिया गया था. 5 घंटे की छापेमारी में किसी को भी आने जाने नहीं दिया गया. बताया गया कि घर के तमाम चीजों की गहन छानबीन की गई. कागजात की भी जांच की गयी. इसके बाद एनआईए की टीम वापस हो गई. छापेमारी के संबंध में एनआईए की टीम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.
एक-47 से जुड़ा है मामलाः बताया जाता है कि हाजीपुर बागमाली के रहने वाले सत्यम कुमार को कुछ दिन पहले एक-47 के साथ मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले की जांच एनआईए की टीम कर रही है. सुबह जब एनआईए की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी तो नगर थाने से पुलिस बल बुलाया गया था. पुलिस की दो गाड़ी एसडीओ रोड और एक पुलिस की गाड़ी बगमल्ली पहुंची. वैशाली जिले के महुआ में भी एनआईए की एक टीम छापेमारी करने गई थी.
एनआईए की टीम. (ETV Bharat) सारण में मुख्य पार्षद के घर एनआईए की छापेमारीः सारण जिले के परसा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद और उसके वार्ड पार्षद पुत्र करमुल्लाह के घर पर एनआईए की टीम ने लगभग 12 घंटे तक छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार बांग्लादेशी हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी की गई थी. हथियार मिला या नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. यह छापेमारी सारण और वैशाली समेत कई अन्य जिलों में भी हुई है. परसा के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने एनआईए की रेड होने की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में कहां से आ रहे घातक हथियार, एके-47 की बरामदगी के बाद इटली मेड पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार - ITALIAN PISTOL
इसे भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में एके-47 के साथ तीन गिरफ्तार, 7 लाख की हुई थी डील, दूसरे राज्यों से लाकर यहां करते थे असेंबल - AK 47 recovered in Muzaffarpur