दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA ने पंजाब के दो जिलों में की छापेमारी, कई लोगों से की पूछताछ - NIA Raid in Punjab

NIA Raid in Punjab, एनआईए ने मंगलवार को पंजाब के मोगा और फरीदकोट जिले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान एनआईए की टीमों ने कुछ लोगों से पूछताछ की. हालांकि इन सभी जगहों से किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है और टीमें आगे की जांच कर रही हैं.

NIA Raid
एनआईए की छापेमारी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 12, 2024, 6:59 PM IST

मोगा/फरीदकोट: पंजाब के मोगा जिले और फरीदकोट के कोटकपुरा में एनआईए की छापेमारी हुई है. एनआईए ने मोगा जिले के दो अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की. सुबह करीब चार बजे चुगावां गांव और फिर विलास गांव में छापेमारी की गयी. इस बीच एनआईए की टीम ने दिन निकलते ही कोटकपुरा में एक स्थानीय व्यक्ति के घर पर छापेमारी की.

मोगा में एनआईए की छापेमारी: जानकारी के अनुसार मोगा जिले के बिलासपुर गांव में 22-23 साल के युवक रविंदर सिंह पुत्र आत्मा सिंह के घर पर एनआईए ने छापा मारा. युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका मोबाइल फोन खो गया है. वे जिस जानकारी के बारे में पूछ रहे थे वह उस मोबाइल में थी. इसके बाद उन्होंने थोड़ी पूछताछ की और चले गये.

परेशान करने का आरोप: इसके अलावा एनआईए ने मोगा जिले के ही गांव चुगावां निवासी तरसेम सिंह पुत्र राम सिंह के घर पर भी छापेमारी की. राम सिंह और उनकी पत्नी से काफी देर तक पूछताछ की गई. एनआईए की टीम सुबह करीब चार बजे घर पहुंची और पूछताछ शुरू की. मिली जानकारी के मुताबिक राम सिंह के खिलाफ एनडीए का मामला दर्ज है और वह दो साल से जेल में हैं. राम सिंह के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है.

राम सिंह की मां ने रोते हुए आरोप लगाया कि 'पुलिस मुझे परेशान कर रही है. मैं अपने पोते और बहू को कहां ले जाऊं? मेरा बेटा दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है, मेरे बेटे को पहले दो साल की जेल हुई थी. अब उसे नाजायज परेशान किया जा रहा है. हमें न्याय मिलना चाहिए.'

वहीं राम सिंह की पत्नी सिमरनजीत ने भी कहा कि 'पुलिस मुझे बिना कुछ बताए अंदर आ गई. मुझसे पूछताछ की गई. पुलिस टीम ने सुबह करीब 4 बजे छापा मारा. इससे पहले, मेरे पति पर गोलियों की झूठी रिपोर्ट मिली थी, जिन्हें जमानत मिल गई थी.'

कोटकपुरा में भी छापेमारी: इसके अलावा एनआईए की टीम ने नरेश कुमार गोल्डी नाम के शख्स के यहां छापेमारी की. जानकारी के अनुसार वह आटा चक्की चलाता है. बताया जा रहा है कि एक रिश्तेदार की वजह से एनआईए ने उसके घर पर छापेमारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details