जयपुर.कुख्यात आपराधिक गिरोहों की आतंकी संगठनों से सांठगांठ के तार जोड़ने के लिए नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को राजस्थान और पंजाब में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है. एनआईए की ओर से मंगलवार सुबह दोनों राज्यों में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही डिजिटल उपकरण, मोबाइल और संदिग्ध उपकरण जब्त किए गए. एजेंसी की ओर से शाम को प्रेस बयान जारी किया गया है.
एनआईए की ओर से जारी प्रेस बयान के अनुसार, राजस्थान में दो जगह और पंजाब में 14 जगहों पर सघन जांच अभियान चलाया गया. राजस्थान के चूरू और हनुमानगढ़ में एनआईए की टीमों ने आज अलसुबह छापेमारी की. वहीं, पंजाब के अमृतसर, बठिंडा, मोगा, संगरूर और कपूरथला जिलों में यह कार्रवाई की गई है.
पढ़ें. IT Action In Rajasthan : व्यवसायी के जोधपुर स्थित ठिकानों पर छापा, सामने आ रही ये बड़ी बात
संदिग्धों की जांच और पूछताछ :एजेंसी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस सघन जांच अभियान के दौरान कुछ लोगों से पूछताछ की गई. साथ ही उनकी आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता की जांच की गई. इस दौरान कुछ लोगों के डिजिटल उपकरण, मोबाइल और संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच की जाएगी.
जांच एजेंसी को बड़ी सफलता की संभावना :देश के कुख्यात संगठित गिरोहों की आतंकी संगठनों से सांठगांठ पर शिकंजा कसने के लिए इस छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जांच एजेंसी को कुछ अहम सुराग मिले थे, जिनके आधार पर यह सघन जांच अभियान चलाया गया. संभावना है कि इस कार्रवाई में मिले अहम सबूतों के आधार पर एजेंसी को आतंकी गिरोहों और संगठित अपराधियों के बीच के गठजोड़ को तोड़ने में बड़ी सफलता हाथ लग सकती है.