गरियाबंद: गरियाबंद में आठ जगहों पर एनआईए ने छापेमार कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में मतदान दल के काफिले पर नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया था. इसी हमले को लेकर ये छापेमार कार्रवाई की गई है. एनआईए की टीम ने मैनपुर से 12 किमी दूर गोरबा गांव में दबिश दी और यहां से 6 लोगों को हिरासत में लिया.
गरियाबंद में एनआईए की छापेमारी, मतदान दल पर हुए नक्सली हमले को लेकर टीम ने दी दबिश, भारी मात्रा में कैश बरामद - NIA raid in Gariaband - NIA RAID IN GARIABAND
गरियाबंद में शुक्रवार को एनआईए ने छापेमारी की है. विधानसभा चुनाव 2023 में हुए मतदान दल पर नक्सली हमले को लेकर टीम ने दबिश दी है.कुल 6 लोगों को छापेमारी के दौरान हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस छापेमारी में कैश भी बरामद हुआ है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 14, 2024, 6:06 PM IST
2 लाख से अधिक कैश जब्त: एनआईए की टीम छापेमारी के दौरान पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है. इस रेड में टीम ने कई मोबाइल फोन, संदिग्ध सामान के साथ 2 लाख से अधिक की राशि जब्त की है.इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि उनको इस छापेमारी के बारे में कुछ भी नहीं पता है. एनआईए की टीम कार्रवाई कर रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस या फिर एनआईए की टीम कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला : दरअसल, 17 नवंबर साल 2023 में पोलिंग टीम नक्सल प्रभावित क्षेत्र से मतदान कराकर वापस लौट रही थी. इस बीच बड़े गोबरा के पास घात लगाए बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर पोलिंग टीम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. ब्लास्ट में एक जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गए. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस साल जिन तीन सुरक्षाकर्मियों की हत्या की जांच की फाइल एनआईए को सौंपी थी, उसमें शहीद जोगिंदर सिंह का केस भी शामिल है. यही कारण है कि टीम ने गुरुवार को कुल 8 जगहों पर दबिश दी है.