जगदलपुर:कांकेर के छोटे बेठिया जंगल से सर्चिंग के दौरान चार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार हुए थे. पुलिस के मुताबिक जंगल में सर्चिंग के दौरान माओवादियों से फोर्स से पहले मुठभेड़ हुई उसके बाद जवानों ने मौके से चार माओवादियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में गोला और बारूद बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक बरामद किए गये गोला बारूद में बीजीएल लॉन्चर और बीजीएल के गोले भी शामिल थे.
कांकेर से पकड़े गए माओवादियों के खिलाफ NIA कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल, बीजीएल लॉन्चर के साथ हुई थी गिरफ्तारी - NIA filed chargesheet - NIA FILED CHARGESHEET
एनआईए ने कांकेर से पकड़े गए चार नक्सलियों के खिलाफ आज स्पेशल कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया. जिन नक्सलियों के खिलाफ एनआईए कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया वो कई संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 13, 2024, 5:49 PM IST
एनआईए कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल:जिन माओवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है वो हार्डकोर नक्सली हैं. 16 जनवरी साल 2024 को कांकेर के छोटे बेठिया में हुए मुठभेड़ में ये नक्सली शामिल रहे. फरवरी के महीने में इन नक्सलियों से जुड़ी जांच रिपोर्ट को एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया. जांच एजेंसी ने बताया कि पकड़े गए नक्सली भारत विरोधी एजेंडे के तहत काम कर रहे थे. बस्तर में तैनात जवानों को निशाना बनाने और उनकी हत्या करने की साजिश रच रहे थे.
चार नक्सलियों की हुई थी गिरफ्तारी:पकड़े गए नक्सलियों में आयतु राम नुरुती, मनोज कुमार हिमाची, सुरेश नुरुती और बुधराम पड्डा शामिल हैं. चारों माओवादियों पर आईपीसी, शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित कई मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया गया है. बस्तर में लंबे वक्त से एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बड़ी संख्या में माओवादी मारे जा रहे हैं. बड़ी संख्या में माओवादी सरेंडर भी कर रहे हैं.