बेंगलुरु : बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए विस्फोट के मामले की संयुक्त जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) और केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने बेल्लारी जिले के कौल बाजार से एक कपड़ा व्यापारी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जांच दल को संदेह है कि हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों में से एक प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का सक्रिय सदस्य और साजिश का हिस्सा है. इसी कड़ी ने एनआईए ने रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में आरोपी के दो वीडियो जारी किए हैं. एनआईए द्वारा जारी वीडियो में संदिग्ध आरोपी बीएमटीसी बस में यात्रा कर रहा है और बेल्लारी बस स्टेशन पर घूम रहा है. एनआईए ने वीडियो जारी कर जनता से आरोपियों की पहचान करने को कहा है.
जांच दल का मानना है कि उसकी (पीएफआई कार्यकर्ता) कुछ आतंकी संगठनों से नजदीकियां भी थीं. सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि पीएफआई कार्यकर्ता ने ही बम लगाने वाले व्यक्ति सहित कई लोगों को बरगलाया था. पुलिस ने बताया कि एक मार्च को एक व्यक्ति कैफे में आया और एक बैग को वहां रख दिया, जिसमें एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) लगा हुआ था. पुलिस के मुताबिक, आईईडी में एक घंटे का टाइमर सेट था और एक घंटे बाद हुए विस्फोट में 10 लोग घायल हुए थे.