हैदराबाद : ये है रविवार, 5 फरवरी की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- झारखंड में नवगठित चंपई सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. विधानसभा के विशेष सत्र में सरकार के समर्थन में 47 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 29 वोट गए.
- 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को बड़ा झटका देते हुए चुनाव प्रचार में बच्चों और नाबालिगों को शामिल करने पर रोक लगा दी है. EC का कहना है कि अगर कोई उम्मीदवार गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ बाल श्रम निषेध अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई होगी.
- सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं से सख्ती से निपटने के प्रावधान वाला 'लोक परीक्षा विधेयक, 2024' सोमवार को लोकसभा में पेश किया. विधेयक में परीक्षाओं में अनियमितताओं से संबंधित अपराध के लिए अधिकतम 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है.
- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड दौरे पर हैं. आज राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की. कांग्रेस ने एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि हम सभी एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे. बता दें, आज झारखंड में नवगठित चंपई सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है.
- यूपी की योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, प्रदेश के विकास के लिए खर्च होंगे 7.3 लाख करोड़... इसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गईं हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोवा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 1,330 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
- पाकिस्तान में आतंकवादियों ने एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया. इस दौरान 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं, छह अन्य घायल हो गए. चुनाव से पहले हुए इस हमले ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
- एलआईसी का शेयर आज 8.8 फीसदी की उछाल के साथ 1028 रुपये प्रति शेयर पर आ गया, जो कि इसका सर्वाधिक उच्च स्तर है. लिस्टिंग होने के साल भर पहले से ही शेयर लगातार हर महीने नई-नई ऊंचाई छू रहा है.
- भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया है. इस मैच में भारत से इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला था.
- सारा अली खान, करिश्मा कपूर और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म मर्डर मुबारक का आज 5 फरवरी को टीजर जारी हो गया है और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. बता दें फिल्म 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है.