- अनिल विज की नाराजगी पर बोलते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि उनका स्वभाव है, वे नाराज़ होते हैं, फिर उन्हें मना लिया जाता है. कई मौके आए हैं, वे नाराज़ हुए हैं, फिर उन्हें मना लिया गया है. किसी पर दबाव डालकर कोई काम नहीं कराया जा सकता है. उनसे फिर बातचीत की जाएगी, फिर मना लिया जाएगा. उनकी नाराज़गी दूर हो जाएगी.
Haryana Politics : बुधवार को नायब सिंह सैनी की अग्निपरीक्षा, हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट, 48 विधायकों के समर्थन का दावा
Published : Mar 12, 2024, 10:29 AM IST
|Updated : Mar 12, 2024, 11:02 PM IST
21:36 March 12
अनिल विज नाराज़ होते रहते हैं, उन्हें मना लिया जाता है, आगे भी मना लेंगे - मनोहर लाल खट्टर
21:25 March 12
सीएम नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने जताई खुशी
- हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी काफी ज्यादा खुश हैं. उन्होंने कहा कि नायब सैनी प्रदेश के लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे.
19:36 March 12
48 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा - नायब सिंह सैनी
- हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद बोलते हुए कहा है कि "नया मंत्रिमंडल पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को धन्यवाद देना चाहता है. उन्होंने हरियाणा को एक नई दिशा दी है और सुशासन का सबसे अच्छा उदाहरण दिया है. उन्होंने बिना किसी भेदभाव के राज्य में विकास कार्य किया है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि बुधवार सुबह 11 बजे हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. उन्होंने 48 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है."
19:27 March 12
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने गोलगप्पे और चाट का उठाया लुत्फ
- हरियाणा में नई कैबिनेट के गठन के बाद अनिल विज रिलैक्स मूड में है. पहले वे बच्चों के साथ खेलते दिखे तो अब उनकी एक नई तस्वीर सामने आई है. अनिल विज अब गोलगप्पे और चाट खाते हुए नज़र आए
19:07 March 12
बुधवार को हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट
- हरियाणा में नई सरकार के कैबिनेट के गठन के बाद बुधवार को एक दिन का विधानसभा सत्र बुलाया गया है जिसमें सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा.
19:05 March 12
हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद कैबिनेट बैठक शुरू
- हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है. सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. बैठक में 5 मंत्री भी मौजूद हैं.
18:58 March 12
नाराज़ अनिल विज रिलैक्स मूड में आए नज़र
- वहीं विधायक दल की बैठक से बाहर आने के बाद नाराज़ दिखे अनिल विज सीधे अंबाला पहुंच गए. वहां पर वे काफी ज्यादा रिलैक्स मूड में नज़र आए. हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री बच्चों को गोदी में उठाकर खेलते हुए नज़र आए.
18:47 March 12
जेजेपी ने अलग से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया - मनोहर लाल खट्टर
- हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि "राज्य की 10 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. जेजेपी नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से बात की थी. आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं है, लेकिन जेजेपी ने फैसला किया है कि वे लोकसभा सीटों पर अलग से चुनाव लड़ेंगे और उस हिसाब से फैसले लिए गए हैं.
18:44 March 12
मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सिंह सैनी ने पदभार ग्रहण किया
- मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सिंह सैनी ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे.
18:38 March 12
पीएम मोदी ने नायब सिंह सैनी को दी बधाई
- हरियाणा का नया सीएम बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायब सैनी को बधाई दी है. पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "नायब सिंह सैनी को बधाई उन्हें और उनके मंत्रियों की टीम को हरियाणा के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."
18:21 March 12
दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के लोगों का जताया आभार
- हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "सभी हरियाणावासियों को मेरा नमस्कार. आपने मुझे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया इसको मैं अपना सौभाग्य मानता हूं और हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं. हरियाणा के हित और जनता के कार्यों के लिए आपका समर्थन और सहयोग मेरे लिए हमेशा ऊर्जादायक रहा है. सीमित समय और सीमित संख्या के साथ हमने दिन रात हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए लगाया. हमने हरियाणा के हर वर्ग और हर क्षेत्र के काम सरकार में करवाये हैं. हमारे मुश्किल और संघर्ष के दौर में आपने हम पर जो भरोसा लगातार जताया है और जो साथ हमेशा दिया है उसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जननायक चौधरी देवीलाल जी के कदमों पर चलते हुए हरियाणा और हरियाणा के लोगों के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहूंगा. हरियाणा के लोगों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के हमारे प्रयास लगातार जारी रहेंगे. सहयोग और साथ के लिए प्रत्येक हरियाणावासी का आभार प्रकट करता हूं.
17:33 March 12
नायब सिंह के साथ नए मंत्रियों ने ली पद की शपथ
- कंवरपाल गुर्जर ने ली मंत्री की शपथ
- रणजीत सिंह चौटाला ने ली मंत्री पद की शपथ
- मूलचंद शर्मा ने ली मंत्री पद की शपथ
- जेपी दलाल ने ली मंत्री पद की शपथ
- बनवारी लाल ने ली मंत्री पद की शपथ
17:26 March 12
नायब सिंह सैनी ने ली सीएम पद की शपथ
- नायब सिंह सैनी ने पैर छूकर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से आशीर्वाद लिया और फिर सीएम पद की शपथ ली.
17:17 March 12
नायब सिंह सैनी कैबिनेट के संभावित चेहरे
- सूत्रों के मुताबिक संभावित मंत्रिमंडल -
- 1.मोहन लाल बडोली
- 2.कंवरपाल गुर्जर
- 3.गोपाल कांडा
- 4.संजय सिंह
- 5.ज्ञानचंद गुप्ता
16:45 March 12
राजभवन में शपथग्रहण की तैयारियां पूरी, हरियाणा के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी
- शपथग्रहण की तैयारियां पूरी :कुछ ही देर में नायब सिंह सैनी का शपथग्रहण समारोह होने वाला है. चंडीगढ़ राजभवन में तैयारियां पूरी कर ली गई है. गवर्नर उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. बताया जा रहा है कि मोहन लाल बडौली को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वहीं भव्य बिश्नोई और हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा और निर्दलीय नयन पाल रावत भी मंत्री बन सकते हैं. इसके अलावा रणजीत चौटाला को भी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. वहीं बताया जा रहा है कि हरविंदर कल्याण भी मंत्री बन सकते हैं शपथग्रहण समारोह में जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली पहुंचे हुए हैं. विधायक जोगीराम राम सिहाग, ईश्वर सिंह भी शपथग्रहण समारोह में पहुंचे.
15:49 March 12
जेजेपी की आपात बैठक खत्म
- जेजेपी की आपात बैठक खत्म :वहीं दिल्ली में जेजेपी की आपात बैठक खत्म हो गई है. आगे की रणनीति का कल ऐलान किया जाएगा कल की रैली में जेजेपी अपनी रणनीति का खुलासा करेगी
15:44 March 12
हरियाणा बीजेपी के नए चीफ होंगे संजय भाटिया !
- संजय भाटिया होंगे हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष : सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर आ रही है. संजय भाटिया को पार्टी हरियाणा बीजेपी का नया अध्यक्ष बना सकती है. ईटीवी भारत ने इस बीच बैठक से निकले कई विधायकों से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि एक मत से नायब सिंह सैनी को नए सीएम के तौर पर चुना गया है और अनिल विज नाराज़ नहीं है.
15:34 March 12
हुड्डा ने की हरियाणा में राष्ट्रपति शासन की मांग
- हुड्डा ने की हरियाणा में राष्ट्रपति शासन की मांग :वहीं हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी ने अभी से अपनी हार मान ली है. हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन नहीं ठगबंधन था. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाएगी. साथ ही उन्होंने हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर दी है.
15:27 March 12
हरियाणा के नई मंत्रिमंडल के नामों पर चर्चा
- हरियाणा के नई मंत्रिमंडल के नामों पर चर्चा : राजभवन से वापस हरियाणा निवास पहुंचे बीजेपी विधायक, मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नामों को लेकर होगी चर्चा
15:15 March 12
नायब सिंह सैनी ने राज भवन जाकर सरकार बनाने का दावा किया पेश
- राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश :हरियाणा के नए सीएम ने राजभवन जाकर नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है.
15:00 March 12
नायब सिंह सैनी ने जताया बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार
- नायब सिंह सैनी ने जताया आभार :हरियाणा का नया सीएम चुने जाने पर नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि "सर्व सम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और सभी विधायकों का आभार."
14:48 March 12
अनिल विज और भव्य बिश्नोई को बनाया जा सकता है डिप्टी सीएम, करनाल से चुनाव लड़ सकते हैं मनोहर लाल खट्टर
- करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं मनोहर लाल :हरियाणा ने नए सीएम चुने जाने के बाद सरकार बनाने का दावा करने के लिए नायब सिंह सैनी राजभवन पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनिल विज की नाराजगी को देखते हुए नायब सैनी के साथ 2 डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं. अनिल विज को भी डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है जबकि कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को भी डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. पूर्व सीएम मनोहर लाल को बीजेपी करनाल से लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है.
14:42 March 12
हरियाणा में नए सीएम के साथ बनाए जा सकते हैं 2 डिप्टी सीएम
- नए सीएम के साथ 2 डिप्टी सीएम ! :हरियाणा में नए सीएम नायब सिंह सैनी के साथ अब दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक मनोहर लाल सरकार में गृह मंत्री रहे अनिल विज नाराज होकर चंडीगढ़ से अंबाला जा चुके हैं. वे नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने से नाराज बताए जा रहे हैं. दरअसल अनिल विज बीजेपी में वरिष्ठ नेता है और नायब सिंह सैनी जूनियर नेता है, ऐसे में नए सीएम के तौर पर उनके चेहरे पर मोहर लगने से उन्होंने बैठक को बीच में ही छोड़ दिया और अंबाला रवाना हो गए.
14:33 March 12
बैठक में चुने गए नए सीएम नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल खट्टर ने दी बधाई
- बीजेपी विधायक दल की बैठक में हरियाणा के नए सीएम के तौर पर नायब सिंह सैनी को चुना गया है. इसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें बधाई दी है.
14:05 March 12
हरियाणा के नए सीएम कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी होंगे. नायब सैनी हरियाणा बीजेपी के हरियाणा अध्यक्ष भी हैं. मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने हरियाणा में ओबीसी दांव खेला है.
लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ. कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी को हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री बनाया गया है. विधायक दल की बैठक में इस बात का फैसला हुआ. इससे पहले अनिल विज बैठक को बीच में छोड़कर चले गए थे. वो बीजेपी के इस फैसले से नाराज बताए जा रहे हैं.
13:22 March 12
जननायक जनता पार्टी में टूट की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जेजेपी के पांच विधायक बीजेपी के संपर्क में है. दिल्ली में जेजेपी विधायकों की बैठक में 10 में महज पांच विधायक ही पहुंचे हैं.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में इस वक्त दुष्यंत चौटाला, नैना चौटाला और शाहबाद के विधायक रामकरण काला के साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह मौजूद हैं. अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि जेजेपी में टूट हो सकती है. दरअसल पार्टी में टूट के लिए टू थर्ड विधायकों का टूटना जरूरी है. जिसके हिसाब से अगर सात विधायक जेजेपी से अलग होते हैं, तो उनकी सदस्यता रद्द नहीं होगी. जेजेपी के पास इस वक्त दस विधायक हैं. वैसे भी जेजेपी के ज्यादातर विधायक बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं. ऐसे में जेजेपी के टूटने की खबर इस वक्त सियासी गलियारों में चर्चा में तेजी से चल रही है.
दिल्ली फार्म हाउस पर जेजेपी के दस में से पांच विधायक पहुंचे.
नैना चौटाला
दुष्यंत चौटाला
राम करण काला
अमरजीत ढांडा
अनूप धानक
जो विधायक जेजेपी के दिल्ली नहीं पहुंचे, वो बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं.
देवेंद्र बबली
ईश्वर सिंह
रामनिवास
जोगीराम
दादा गौतम
13:09 March 12
कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले- जनता के दबाव में ये सब हो रहा है.
कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में ये सब इसलिए हो रहा है, क्योंकि जनता ने परिवर्तन लाने का मन बना लिया है. राज्य में मौजूदा सरकार से जनता परेशान थी. हम घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं.
12:39 March 12
हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूटने की कगार पर है. खबर है कि हरियाणा मंत्रिमंडल आज सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद नए सिरे से हरियाणा में सरकार का गठन किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे. हरियाणा राजभवन के अंदर बने कॉन्फ्रेंस रूम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की गई है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र की ओर से तरुण चुघ और अर्जुन मुंडा को ऑब्जर्वर बनाया गया है. ये दोनों चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि हरियाणा के नए मंत्रिमंडल में 4 से 5 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. जिसमें दो से तीन निर्दलीयों को भी मंत्री बनाया जा सकता है.
12:11 March 12
हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूटने की कगार पर, कंवरपाल गुर्जर बोले- सीएम साहब ही सीएम रहेंगे.
हरियाणा बीजेपी नेता कंवर पाल गुर्जर से पूछा गया कि सीएम कौन बनेगा. इसपर उन्होंने कहा कि सीएम साहब बिल्कुल ठीक हैं, सीएम साहब ही सीएम रहेंगे.
12:05 March 12
चर्चा ये भी है मनोहर लाल की जगह किसी दूसरे चेहरे को मुख्यमंत्री पद दिया जा सकता है. खबर ये भी है कि मनोहर लाल ही सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं जब जेजेपी संयोजक अजय चौटाला से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी बातचीत जारी है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि 4 बजे नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा. राजभवन में बड़ी संख्या में फूल और बुकों की व्यवस्था की गई है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र की ओर से तरुण चुघ और अर्जुन मुंडा को ऑब्जर्वर बनाया गया है. ये दोनों सुबह दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए थे. अब दोनों चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं. इस बीच कंवरपाल गुर्जर ने दावा किया कि मनोहर लाल ही मुख्यमंत्री रहेंगे. चर्चा ये भी है कि सीएम चेहरा बदला जा सकता है.
11:55 March 12
हरियाणा मंत्रिमंडल ने सामूहिक इस्तीफा, 1 बजे नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह
हरियाणा मंत्रिमंडल ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. दोपहर 1 बजे नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्यपाल को इस्तीफा सौंप कर राजभवन से निकल चुके हैं. राजभवन में बड़ी संख्या में फूल और बुकों की व्यवस्था की गई है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र की ओर से तरुण चुघ और अर्जुन मुंडा को ऑब्जर्वर बनाया गया है. ये दोनों सुबह दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए थे. अब दोनों चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं.
11:30 March 12
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. खबर है कि जेजेपी से गठबंधन टूटने के बाद हरियाणा में बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार का गठन कर सकती है. हरियाणा बीजेपी विधायक राजभवन पहुंच सकते हैं. बीजेपी विधायकों के अलावा सरकार समर्थित निर्दलीय विधायक भी राजभवन पहुंचेंगे. हरियाणा राजभवन में अंदर बने कॉन्फ्रेंस रूम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की गई है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. वहीं जेजेपी से गठबंधन टूटने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2019 में जब ये सरकार बनी थी, ये लोग स्वार्थ में यार बन गए थे. इनका अब एक और समझौता गठबंधन अलग करने का हो चुका है.
11:25 March 12
राजभवन के लिए निकले सीएम मनोहर लाल, राज्यपाल को सौंप सकते हैं इस्तीफा. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि जेजेपी से गठबंधन टूटने के बाद हरियाणा में बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार का गठन कर सकती है. दोपहर बाद करीब 1 बजे हरियाणा बीजेपी विधायक राजभवन पहुंच सकते हैं. बीजेपी विधायकों के अलावा सरकार समर्थित निर्दलीय विधायक भी राजभवन पहुंचेंगे. हरियाणा राजभवन में अंदर बने कॉन्फ्रेंस रूम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की गई है.
कुछ ही देर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा के राज्यपाल को इस्तीफा दे सकते हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम राजभवन पहुंचे.
11:03 March 12
निर्दलीय विधायकों का कहना है कि वो हर स्थिति में बीजेपी के साथ हैं. सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि हम सभी निर्दलीय विधायक बीजेपी के साथ है. गठबंधन लगभग टूट गया है. बाकि बैठक के बाद साफ होगा. फिलहाल चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही है. जिसमें निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं.
निर्दलीय विधायक का बड़ा बयान: बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया है कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने की कवायद शुरू हो गई है. जल्द ही इससे निजात मिल जाएगा. नैनपाल रावत ने कहा मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जो मुझे आभास हुआ है. वो ये है कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूट रहा है. नयनपाल रावत ने ये भी कहा कि वो सरकार के समर्थन में हैं.
10:34 March 12
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि जेजेपी से गठबंधन टूटने के बाद हरियाणा में बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार का गठन कर सकती है. दोपहर बाद करीब 1 बजे हरियाणा बीजेपी विधायक राजभवन पहुंच सकते हैं. बीजेपी विधायकों के अलावा सरकार समर्थित निर्दलीय विधायक भी राजभवन पहुंचेंगे. हरियाणा राजभवन में अंदर बने कॉन्फ्रेंस रूम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की गई है.
बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूटने की कई वजह बताई जा रही हैं. पहली वजह सीट शेयरिंग को लेकर सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में जेजेपी हरियाणा की दस लोकसभा सीट में दो सीट की मांग कर रही थी. जबकि बीजेपी सभी दस लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने पर अड़ी है. दूसरा ये कि बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार को हरियाणा की सत्ता संभाले करीब साढे चार साल का वक्त हो गया है. ऐसे कई मौके आए हैं. जब दोनों के बीच खटास देखी गई है.
10:31 March 12
दिल्ली में जेजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई
दिल्ली में जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी ने विधायकों की बैठक बुलाई है. खबर है कि बैठक में उनके दस में से सिर्फ पांच विधायक ही पहुंचे हैं.
10:27 March 12
कैबिनेट मंत्रियों ने वापस लौटाई गाड़ियां- सूत्र
मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने आवास से विधायक दल की बैठक के लिए निकल चुके हैं. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मंत्रियों ने भी सरकार को अपनी गाड़ियां वापस लौटा दी हैं. दोपहर 1 बजे नए सिरे से सरकार का गठन हो सकता है.
10:15 March 12
Hayrana Political Crisis
चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूटने की कगार पर है. खबर है कि हरियाणा मंत्रिमंडल आज सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद नए सिरे से हरियाणा में सरकार का गठन किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे. हरियाणा राजभवन के अंदर बने कॉन्फ्रेंस रूम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की गई है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र की ओर से तरुण चुघ और अर्जुन मुंडा को ऑब्जर्वर बनाया गया है. ये दोनों चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं.