कोटा. देश की 110000 मेडिकल सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस एग्जाम (NEET UG 2024) ओएमआर शीट की रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स और आंसर की जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल हुए करीब 24 लाख स्टूडेंट इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी मांग उठा रहे थे. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि अभ्यर्थी को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ओएमआर शीट की रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स को भेजा गया है. इसके अलावा कैंडिडेट अपनी ओएमआर के रिकार्डेड रिस्पॉन्स को ऑफिशल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकता हैं. जिसके लिए एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा.
इस आंसर की और अपनी ओएमआर शीट की रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स के अनुसार अपने अंकों का आंकलन कर सकते हैं. इसके साथ ही ओएमआर शीट पर ऑनलाइन आपत्ति भी कैंडिडेट जता सकेंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को मिलने वाली सभी आपत्तियों पर एक्सपर्ट पैनल विचार विमर्श और चर्चा करेगा. इसके बाद फाइनल आंसर की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जारी करेगी, जिसके आधार पर ही कैंडिडेट्स के परिणाम की घोषणा भी होगी.