दिल्ली

delhi

NEET-PG एंट्रेंस एग्जाम भी स्थगित, 23 जून को होनी थी परीक्षा, पेपर लीक विवाद के बीच फैसला - NEET PG Exam Postponed

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 10:21 PM IST

NEET-PG Entrance Exam postponed: नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी. मंत्रालय ने परीक्षा स्थगित होने से छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है.

NEET-PG Entrance Exam postponed
नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित (ANI)

नई दिल्ली: सीएसआईआर-नेट परीक्षा के बाद अब केंद्र सरकार ने NEET-PG एंट्रेंस एग्जाम को भी स्थगित कर दिया है. परीक्षा स्थगित करने की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रवेश परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.

मंत्रालय ने कहा कि कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की शुद्धता के बारे में आरोपों की हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है. इसलिए एहतियाती कदम के रूप में रविवार यानी 23 जून, 2024 को आयोजित होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

परीक्षा स्थगित होने से छात्रों को हुई असुविधा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने खेद व्यक्त किया है. मंत्रालय ने कहा कि यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है.

युवाओं के बीच विश्वास खो चुकी है सरकार...
परीक्षा स्थगित करने पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कल होने वाली नीट-पीजी परीक्षा आज रात स्थगित कर दी गई...यह सरकार परीक्षाएं नहीं करवा पा रही है. सरकार युवाओं के बीच अपना विश्वास पूरी तरह खो चुकी है. शिक्षा मंत्री चार दिन पहले एनटीए को क्लीन चिट दे रहे थे, अब उन्होंने एनटीए के महानिदेशक को पद से हटा दिया है. खेड़ा ने सवाल किया, परीक्षाओं में गड़बड़ी के लिए कौन जिम्मेदार है? किसे बचाया जा रहा है? इसकी जांच कब होगी? सरकार कब परीक्षाएं सही तरीके से करवा पाएगी? इन सवालों के जवाब लोगों को देना होगा.

शशि थरूर ने की थी परीक्षा स्थगित की मांग
इससे पहले, नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग थी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, NEET-UG परीक्षा के आयोजन में लगाए जा रहे आरोपों को देखते हुए मैं सरकार से 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा को स्थगित करने का आग्रह करता हूं.

उन्होंने आगे लिखा, केरल के एक सांसद के रूप में मुझे यह बताना होगा कि यहां परीक्षा केंद्रों में सीटों की कमी के कारण दक्षिण राज्यों के सैकड़ों अभ्यर्थी इस परीक्षा को देने के लिए उत्तर की ओर आने को मजबूर हैं और उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे पिछले 3 महीनों में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कुल मिलाकर जब तक परीक्षा में गड़बड़ी से संबंधित मुद्दे हल नहीं हो जाते, तब तक परीक्षा को स्थगित करना सबसे अच्छा होगा.

यह भी पढ़ें-NTA ने स्थगित की CSIR UGC NET 2024 परीक्षा, ये बताई वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details

संबंधित ख़बरें