लखनऊ की आयुषी पटेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके सपोर्ट मांगा. (वीडियो क्रेडिट; आयुषी पटेल) लखनऊ: नीट 2024 रिजल्ट्स को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. रिजल्ट में धांधली व पेपर लीक के आरोपों पर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक विरोध का सिलसिला जारी है. इस बीच पूरा मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है.
लखनऊ के मोहान रोड की रहने वाली छात्रा आयुषी पटेल ने नीट के परिणाम में धांधली का आरोप लगाया है. दरअसल, आयुषी का रिजल्ट NTA ने जारी नहीं किया. इसके बाद से यह पूरा मामला तेजी से फैल गया.
आयुषी ने हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में याचिका दायर कर NTA से OMR शीट जांचने की मांग उठाई है. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद भी मांगी है. याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होनी है. देखना होगा कि नीट रद होती है या नहीं.
मोहान रोड की पिंक सिटी की रहने वाली आयुषी पटेल ने बताया कि 4 जून को नीट के जारी परिणाम में उसका रिजल्ट वेबसाइट पर नहीं खुल रहा था. करीब एक घंटे बाद NTA (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) की ओर से मेल आया कि OMR शीट क्षतिग्रस्त होने की वजह से रिजल्ट नहीं बन पाया है.
आयुषी ने मेल कर आपत्ति जताई और ओएमआर दिखाने का आग्रह किया. 24 घंटे के भीतर NTA ने मेल पर OMR शीट भेजी. आयुषी का कहना है कि यह OMR शीट उसी की है और उसे जानबूझकर फाड़ा गया है. मैनुअल मिलान करने पर उसके 715 अंक आ रहे हैं.
आयुषी ने बताया कि इस साल उसने नीट तीसरी बार दिया था. पहले प्रयास में 535 और दूसरे प्रयास में 570 अंक मिले थे. इस बार कड़ी मेहनत की थी. पूरी उम्मीद थी 715 नंबर आएंगे. अब आयुषी ने इंसाफ के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाईकोर्ट में दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई है.
ये भी पढ़ेंःNEET में 67 स्टूडेंट को मिले 720 में 720 नंबर, 8 बैठे थे एक साथ, यूपी में सड़कों पर उतरे छात्र, बोले- पेपर लीक