अंबाला :हरियाणा के नए सीएम बने नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अंबाला में मंच से बोलते हुए कहा है कि "सबसे बड़ी कुर्बानी दी गई है. जितनी बड़ी कुर्बानी मनोहर लाल जी ने दी है, एक बाप अपने बेटे के लिए नहीं दे सकता है." साफ है कि इस बयान के अब कई सियासी मायने निकाले जाएंगे.
बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है :हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद पहली बार अंबाला के नारायणगढ़ में अपने पैतृक गांव मिर्जापुर पहुंचे. यहां पर ग्रामीणों ने नायब सैनी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राज्यमंत्री सुभाष सुधा, राज्यमंत्री असीम गोयल, लोकसभा उम्मीदवार बंतो कटारिया भी वहां पर मौजूद थी. मिर्जापुर में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में नारायणगढ़ के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है कि वे शायद बार-बार यहां नहीं आ पाएंगे. लेकिन अगर यहां के लोगों को जरूरत पड़ेगी तो वे जरूर आएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अंबाला लोकसभा से रतन लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है, उन्हें विजयी बनाकर संसद में जरूर भेजें.