बीजापुर :बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है. बीते रविवार को नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर एक युवक की हत्या कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने रविवार को भैरमगढ़ इलाके में जनअदालत लगाई.इस दौरान सीतू माड़वी नाम के शख्स को जनअदालत के सामने पेश किया गया.जैगुर निवासी सीतू पर आरोप लगाए गए कि उसने पुलिस की मुखबिरी की है. जिसके बाद नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने सीतू माड़वी की हत्या कर दी.
हत्या के बाद नक्सलियों ने छोड़ा पर्चा :नक्सलियों ने हत्या के बाद सीतू माड़वी के पास एक पर्चा भी छोड़ा है.जिसमें लिखा है कि 2021 से सीतू माड़वी पुलिस की मुखबिरी कर रहा था. जिसके कारण उसे मौत की सजा दी गई है. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह नक्सलियों ने कंगारू कोर्ट में भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैगुर गांव के पास सीटू माड़वी की हत्या कर दी गई.