छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों का किया मर्डर, सीआरपीएफ कैंप के लिए जमीन देने से थे नाराज ! - killed two villagers in Bijapur

बीजापुर में नक्सलियों ने बुधवार रात दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. जिनका मर्डर हुआ है दोनों सगे भाई थे. नक्सलियों के डर से अब तक किसी ने हत्या को लेकर थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इस घटना में यह बात निकलकर सामने आ रही है कि ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों के कैंप निर्माण के लिए जमीन बेची थी. जिससे नक्सली नाराज थे और उन्होंने मर्डर की घटना को अंजाम दिया.

Naxalites killed two villagers in Bijapur
नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh Team)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 2, 2024, 4:33 PM IST

बीजापुर:जिले में नक्सलियों ने दो सगे भाईयों को मौत के घाट उतार दिया है. नक्सलियों ने तर्रेम थाना क्षेत्र के छूटवाई गांव के जंगल में जनअदालत लगाकर दो सगे भाईयों को मौत की सजा दी. बताया जा रहा है कि बुधवार रात माड़वी जोगा और हूंगा को नक्सलियों ने घर से जंगल बुलवाया था. उस जंगल में एक जन अदालत लगाया गया. यह घटना छुटवाई सीआरपीएफ कैंप से लगभग 500 मीटर दूरी पर हुई है.

ये थी हत्या की वजह:बताया जा रहा है कि बुधवार रात को हुई हत्या के बाद नक्सलियों की धमकी के कारण परिजनों ने अभी तक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहींं कराई है. ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों ग्रामीणों ने सीआरपीएफ कैंप के लिए जमीन बेची थी. जिससे नक्सली नाराज थे. सीआरपीएफ कैंप को जमीन देने और बदले में रकम लेने के कारण नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों की हत्‍या कर दी. अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ग्रामीणों ने नहीं दर्ज कराई शिकायत:वहीं, थाने में रिपोर्ट लिखाने का प्रयास कैंप के जवानों द्वारा किया गया, लेकिन मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने नक्सली दहशत के कारण रिपोर्ट लिखाने से इनकार कर दिया. छुटवाई सुरक्षा कैंप के पास ही गुंडम में नक्सलियों ने कैंप लगाकर वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

बस्तर में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से कांपे नक्सली, बीजापुर में एक साथ 16 माओवादियों का सरेंडर - Panic Among Naxalites
अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों का माड़ बचाओ ऑपरेशन, 10 नक्सलियों के खात्में से बैकफुट पर नक्सली - Encounter Of Naxalites Under Maad
चिरमिरी एसईसीएल में मनाया गया मजदूर दिवस, हक की लड़ाई के लिए हुआ था संघर्ष - International Labor Day 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details