बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में बड़ा अपडेट, दो महिला नक्सली सहित 13 माओवादी ढेर, एक जवान घायल - Bijapur Naxal Encounter
बस्तर की धरती एक बार फिर बम और गोलियों के धमाकों से गूंज उठा. जवानों ने घात लगाए नक्सलियों को इस बार करारा जवाब दिया. बीजापुर मुठभेड़ में 13 हार्डकोर नक्सली ढेर हो गए. मौके से एलएमजी हथियार समेत भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है. मुठभेड़ के दौरान एक जवान आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गया है.
बीजापुर:लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले बस्तर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. इस साल के सबसे बड़े नक्सल एनकाउंटर को अंजाम देते हुए बीजापुर सिक्योरिटी फोर्स ने 13 माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. मंगलवार को मुठभेड़ के बाद 10 शव बरामद किए गए थे. वहीं आज बुधवार को जंगल से तीन नक्सली का शव बरामद किया गया है. मुठभेड़ के दौरान एक जवान आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गया है.
बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में बड़ा खुलासा: बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में लगातार खुलासा होता जा रहा है. एक महिला नक्सली सहित 13 माओवादियों को सुरक्षाबलों ने इस एनकाउंटर में मार गिराया है. मंगलवार को सुरक्षा बलों को बड़े नक्सली पापा राव की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद लेंड्रा के जंगल में सिक्योरिटी फोर्स ने ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में अब तक की सूचना के मुताबिक कुल 13 नक्सली मारे गए हैं. बीजापुर एसपी और बस्तर आईजी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में PLGA कंपनी के दो माओवादी भी शामिल हैं. घटना स्थल से एक LMG आटोमेटिक हथियार, एक थ्री नॉट थ्री रायफल, एक 12 बोर की राइफल और भारी मात्रा में बीजीएल शेल्स और लॉन्चर बरामद किया गया है. गंगालूर इलाके में सुरक्षाबलों ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद हुआ है. मुठभेड़ वाली जगह से सर्चिंग के दौरान एक एलएमजी हथियार भी मिला है.
बस्तर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे बस्तर में इन दिनों जवानों का सर्च ऑपरेशन तेज हो गया है. जवान एरिया डोमिनेशन और सर्चिंग के लिए नक्सलियों के सेफ जोन तक में जा रहे हैं. मंगलवार को भी डीआरजी, सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, बस्तर फाइटर्स और बस्तरिया बटालियन के साथ एसटीएफ की टीम सर्चिंग पर निकली थी. जवान की टीम जैसे ही कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में पहुंची. पहले से घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी. जवानों ने भी तुरंत मोर्चा बंदी करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया. घंटों तक चली मुठभेड़ में 13 हार्डकोर नक्सली मारे गए.
मुठभेड़ में 13 नक्सलियों के शव बरामद: पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ सुबह 6 बजे शुरु हुई थी जो शाम तक चली. जवानों ने बड़ी ही बहादुरी का परिचय देते हुए 13 नक्सलियों को मार गिराया था. मंगलवार को मुठभेड़ के बाद 10 शव बरामद किए गए थे. वहीं आज बुधवार को जंगल से तीन नक्सली का शव बरामद किया गया है. लोकसभा चुनावों के दौरान नक्सली गड़बड़ी करने की कोशिशों में जुटे हैं. बस्तर लोकसभा सीट में पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
नक्सली लीडर पापा राव की मौजूदगी की खबर मिली थी. सूचना के बाद सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे. लेंड्रा इलाके में तत्काल रिइंफोर्समेंट टीम भेजी गई. जवानों ने माओवादियों को घेर लिया. जवानों ने घेरबंदी कर 10 नक्सलियों के ढेर कर दिया. शवों की शिनाख्त हो रही है. जिस इलाके में मुठभेड़ हुई उस इलाके में खूंखार नक्सली पापा राव की मौजूदगी की खबर मिली थी. मारे गए लोगों की पहचान होने के बाद साफ होगा उसमें पापा राव भी शामिल है या नहीं. अगर मारे गए नक्सलियों में पापा राव भी है तो फिर ये जवानों के लिए बड़ी कामयाबी साबित होगा. पापा राव माओवादियों की केंद्रीय कमेटी का मेंबर है और बस्तर की हर बड़ी नक्सली घटना में उसकी संलिप्तता रही है. - पी सुंदरराज, बस्तर आईजी
भारी मात्रा में गोला बारूद जब्त: बस्तर आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक, जवान जब मोर्चे से अपने बेस कैंप में लौटेंगे तब पूरी जानकारी मुकम्मल होगी. फिलहाल जो जानकारी है उसके मुताबिक, मौके से एक लाइट मशीन गन (एलएमजी) इंसास LMG जैसे ऑटोमैटिक हथियार, एक 303 राइफल, एक 12 बोर बंदूक, बड़ी संख्या में बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, गोला-बारूद और अन्य हथियार सहित दैनिक उपयोग की सामग्री भी मौके से बरामद की गई है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है.
आईईडी विस्फोट में एक जवान घायल: पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद मौके पर अतिरिक्त बल भेजा गया. इस बीच सीआरपीएफ की 202वीं बटालियन का एक कोबरा कमांडो का पैर अनजाने में एक प्रेशर आईईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया. गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुडवेंडी गांव के पास यह हादसा हुआ, जिसमें एक कमांडो के पैरों में चोटें आईं है. जवान नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजे गए अतिरिक्त बल का हिस्सा था.
"मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है. नक्सलियों की शिनाख्तगी के बाद ही यह पता चल पाएगा कि कौन कौन से इनामी नक्सली इस मुठभेड़ में ढेर हुए हैं." -चंद्रकांत गावरा, एएसपी, बीजापुर
लाल आतंक पर प्रहार
छत्तीसगढ़ में हुए बड़े नक्सल ऑपरेशन:
7 फरवरी 2024: बीजापुर में 4 नक्सली ढेर
3 फरवरी 2024: नारायणपुर में 2 नक्सली ढेर.
24 दिसंबर 2023: दंतेवाड़ा सुकमा सीमा पर 3 नक्सलियों का एनकाउंटर.
21 अक्टूबर 2023: कांकेर के कोयलीबेड़ा में 2 नक्सली ढेर.
20 सितंबर 2023: दंतेवाड़ा में दो महिला नक्सली ढेर.
23 दिसंबर 2022: बीजापुर और महाराष्ट्र की सीमा पर 2 नक्सली ढेर.
20 दिसंबर 2022: बीजापुर के तिमेनार के जंगल में एक नक्सली ढेर.
26 नवंबर 2022: बीजापुर में 4 नक्सली ढेर.
15 नवंबर 2021: नारायणपुर में इनामी नक्सली कमांडर ढेर.
31 अक्टूबर 2022: कांकेर में दो माओवादी मारे गए.
तीन अगस्त 2019: राजनांदगांव महाराष्ट्र बॉर्डर पर सात नक्सली ढेर.