छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

जवानों की गोली से बचने नक्सली कर रहे देशी बुलेट प्रूफ जैकेट का इस्तेमाल - Naxalites Deshi Bullet Proof Jacket

Naxalites Deshi Bullet Proof Jacket कांकेर में शिनावर को नक्सलियों की मिलिट्री नंबर 5 के साथ सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद जंगल की सर्चिंग के दौरान शव को साथ एक बुलेटप्रूफ जौकेट जैसा कवट बरामद किया है. कांकेर एसपी आई के एलिसेला ने ईटीवी को बताया है कि सुरक्षाबल के जवानों की गोलियों से बचने के लिए नक्सली अब देशी बुलेटप्रूफ जैकेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. Kanker Naxal Encounter

Naxalites Deshi Bullet Proof Jacket
नक्सली का देशी बुलेट प्रूफ जैकेट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 17, 2024, 2:08 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 2:27 PM IST

नक्सली का देशी बुलेट प्रूफ जैकेट

कांकेर: जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी. काकनार के जंगल में मुठभेड़ के बाद जवानों की टीम ने मारे गए नक्सली का शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किया था. बरामद सामग्रियों में 3 गोली की निशान के साथ एक प्लेट भी मिली है. ऐसा माना जा रहा है कि नक्सली इसे देशी बुलेटप्रूफ जैकेट के रूप में इस्तेमाल कर रहे है.

सर्चिंग के दौरान देशी बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद : कांकेर एसपी आई के एलिसेला ने ईटीवी भारत को बताया, "मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग के दौरान बहुत से समान बरामद किए गए. इनमें एक ऐसा समान भी मिला, जिसे देख लोग अचंभा हो गए है. अमूमन देखा जाता है कि जवान बुलेटप्रूफ़ जैकेट का इसतेमाल करते हैं. लेकिन अब नक्सलियों ने भी जवानों की गोली से बचने के लिए देशी बुलेटप्रूफ जैकेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

एक मोटे से कपड़े को फोल्ड कर सामने से प्लेट लगा दी गई है. जिसमें 3 गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं. इसे देख लग रहा है कि नक्सली गोली से बचने के लिए इसे देशी बुलेटप्रूफ जैकेट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. - इंदिरा कल्याण एलिसेला, पुलिस अधीक्षक, कांकेर

मारे गए नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम: दरअसल, शनिवार को नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मिली थी. डीआरजी और बीएसएफ की टीम संयुक्त टीम काकनार जंगल पहुंची. इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में जवानों को कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन जवानों की टीम ने एक वर्दीधारी माओवादी को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि मारा गया नक्सली कंपनी नंबर 5 का कम्पनी कमांडर है, जिसका नाम मनकेर बताया जा रहा है. वह ताडोकी थाना क्षेत्र के ग्राम मलमेटा का रहने वाला था. मारे गए नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

कांकेर के कोयलीबेड़ा में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, चिलपरस के जंगल में चल रहा एंटी नक्सल अभियान
बीजापुर में नक्सलियों से हुई मुठभेड़, दो हार्डकोर नक्सली हुए ढेर, गंगालूर से दो माओवादी गिरफ्तार
बीजापुर से पकड़ा गया 8 लाख का इनामी नक्सली सुधाकर, 100 से ज्यादा नक्सली वारदातों में था शामिल
Last Updated : Mar 17, 2024, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details