छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर कामयाबी, बीजापुर एनकाउंटर में बासागुड़ा ट्रिपल मर्डर कांड के 6 नक्सली ढेर, दंतेवाड़ा में भी कसा शिकंजा - Basaguda triple murder case - BASAGUDA TRIPLE MURDER CASE

बस्तर में सुरक्षा बलों को नक्सल मोर्चे पर सफलता मिली है. बीजापुर में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. खुफिया जानकारी के आधार पर चिपुरभट्टी के जंगल में तालपेरू नदी के किनारे पुलिस फोर्स ने नक्सलियों का काम तमाम कर दिया. पुलिस फोर्स का दावा है कि यहीं पर बासागुड़ा में तीन लोगों की हत्या के आरोपी नक्सली छिपे थे. जिन्हें मुठभेड़ में मार गिराया गया है. इसके अलावा एक नक्सली की गिरफ्तारी फरसेगढ़ से हुई है. दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सड़क को खोदकर दहशत फैलाने का काम किया है. दूसरी ओर लोन वर्राटू अभियान के तहत एक नक्सली ने दंतेवाड़ा में सरेंडर किया है.

BASAGUDA TRIPLE MURDER CASE
बस्तर में नक्सल मोर्चे पर कामयाबी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 27, 2024, 7:52 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 8:05 PM IST

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर कामयाबी

बीजापुर: बीजापुर नक्सली एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों का डिप्टी कमांडर नागेश इस मुठभेड़ में मारा गया है. बीजापुर पुलिस और सीआरपीएफ के डीआईजी विकास कुमार ने यह खुलासा किया है कि इस एनकाउंटर में बासागुड़ा ट्रिपल मर्डर कांड को अंजाम देने वाले नक्सली ढेर हुए हैं.

बासागुड़ा मर्डर कांड में शामिल थे नक्सली: पुलिस के अनुसार बीजापुर एनकाउंटर में ढेर हुए नक्सली बासागुड़ा में ग्रामीणों की हत्या के आरोपी थे. मारे गए नक्सलियों में कई ईनामी भी हैं.इसमें दो महिला और चार पुरुष नक्सली शामिल हैं. बुधवार की सुबह 8 बजे यह एनकाउंटर हुआ और दोनों ओर से एक घंटे तक फायरिंग हुई. नक्सलियों के प्लाटून कमांडर नागेश की इस मुठभेड़ में मौत हुई है. जबकि कई नक्सली इसमें घायल हुए हैं. बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव और सीआरपीएफ के डीआईजी विकास कुमार ने इस बात की पुष्टि की है.

"6 नक्सली जो आज मारे गए हैं उसमें नक्सलियों का डिप्टी कमांडर नागेश पुनेम और महिला नक्सली कोवासी गंगे शामिल हैं. सिविलियन की हत्या करना नक्सलियों की बौखलाहट है. बीजापुर में लोग बिल्कुल सेफ हैं. हमारी टीम गश्त पर है": जितेंद्र यादव, एसपी, बीजापुर

"सीआरपीएफ की टीम छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम ऑपरेशन को अंजाम दे सकें.": विकास कुमार, डीआईजी, सीआरपीएफ

मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के बारे में जानकारी

  1. नक्सलियों के प्लाटून नंबर दस का नक्शली पुनेम नागेश, इस पर पांच लाख का इनाम घोषित था
  2. महिला नक्सली कोवासी गंगी एसीएम और सीएनएम अध्यक्ष, इस पर पांच लाख का इनाम था.
  3. नक्सली आयतू पुनेम पर दो लाख का इनाम घोषित था.
  4. महिला नक्सली वेट्टी सोनी पर दो लाख का इनाम था
  5. सुक्का ओयाम उर्फ विकास, यह नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम का सदस्य था.
  6. नुप्पो मोका भी नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम का सदस्य था.

बासागुड़ा में छिपे थे नक्सली: बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव और सीआरपीएफ के डीआईजी विकास कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि मारे गए नक्सली बासागुड़ा ट्रिपल मर्डर कांड में शामिल थे. पुलिस अधिकारी ने बताया की हमें यह इनपुट मिला था कि बीजापुर चिपुरभटटी के जंगल में बासागुड़ा ट्रिपल मर्डर के आरोपी नक्सली छिपे हैं. इस इनपुट पर हमारी टीम मौके पर पहुंची और एनकाउंटर हुआ. जिसमें हमने दो महिला नक्सली और चार पुरुष माओवादियों को मार गिराया. डीआरजी बासागुड़ा और सीआरपीएफ की कोबरा टीम और सीआरपीएफ के जवानों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

कई बड़े वारदात में भी शामिल थे नक्सली: बासागुड़ा एनकाउंटर में ढेर नक्सली कई बड़े माओवादी वारदात में शामिल रहे हैं.

  1. 12 फरवरी 2022: जिड़वागु नाला के पास सीआरपीएफ टीम पर हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शांतिभूषण तिर्की शहीद हुए थे.
  2. 3 अप्रैल 2021: टेकलगुड़ियम एनकाउंटर में भी ये नक्सली शामिल थे.
  3. इसके अलावा बासागुड़ा, तर्रेम, उसूर और आवापल्ली क्षेत्र में भी नक्सल वारदात को अंजाम दे चुके थे.

बीजापुर के बासागुड़ा एनकाउंटर में क्या क्या मिला: बीजापुर के बासागुड़ा एनकाउंटर में नक्सलियों को मार गिराने के साथ साथ सुरक्षाबलों के जवानों ने एक कार्बाइन, एक 9MM की फैक्ट्री मेड पिस्टल, एक 9MM देसी पिस्टल, 1 बार बोर की रायफल, एक भरमार बंदूक, 10 एसएलआर के कारतूस, 2 नग टिफिन बम और कॉर्डेक्स वायर को जब्त किया है. सुरभा बलों ने इसके अलावा इलेक्ट्रिक वायर और माओवादी वर्दी को भी बरामद किया है.

बीजापुर में एक नक्सली की हुई गिरफ्तारी:बीजापुर मुठभेड़ के अलावा जिले में एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सुरक्षाबलों ने कामयाबी हासिल की है. मारपीट और लूट की घटना में शामिल नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फरसेगढ़ में यह कार्रवाई हुई है.

दंतेवाड़ा में एक नक्सली का सरेंडर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को लगातार नक्सली घटनाएं हुई. दंतेवाड़ा में जहां नक्सलियों ने सड़क को बाधित कर उत्पात मचाया. तो यहां एक नक्सली ने लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किया है. इस अभियान के तहत अब तक 682 माओवादियों ने हथियार डाले हैं. तेलम पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष चुला उर्फ सूले मण्डावी ने सरेंडर किया है. एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने मचाया उत्पात: बुधवार को दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. यहां की सड़कों को बाधित करने का काम माओवादियों ने किया है. बोदली कैंप से कुछ दूरी पर नक्सलियों ने कई बड़े बड़े पेड़ काटकर सड़क पर गिराए हैं और सड़कों को खोद दिया है.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर

बीजापुर बासागुड़ा ट्रिपल मर्डर केस नक्सली घटना, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की पुष्टि, मृतकों के परिवार वालों से की मुलाकात

30 मार्च को नक्सलियों ने बुलाया बीजापुर बंद, जवानों पर फर्जी मुठभेड़ करने का लगाया आरोप

Last Updated : Mar 27, 2024, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details