दंतेवाड़ा: बीजापुर के बाद दंतेवाड़ा में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में सिक्योरिटी फोर्स की फायरिंग के बाद नक्सली जान बचाकर भागने को मजबूर हुए हैं. दंतेवाड़ा-बीजापुर के बॉर्डर एरिया में रोतड़ गांव के पास पिंडकापाल बोडगा ताकिलोर क्षेत्र में यह एनकाउंटर हुआ. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है.
इनपुट पर सुरक्षाबलों ने शुरू किया था ऑपरेशन: दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि हमे जानकारी मिली थी कि नक्सलियों के भैरमगढ़ और इंद्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 16 के नक्सली यहां मौजूद है. जिसमें डीवीसीएम मल्लेश के साथ 30 नक्सली मौजूद है. इस सूचना पर सुरक्षाबलों की टीम बोडगा ताकिलोर मे पहुंची. जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची. नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. माओवदियों ने इस दौरान बीजीएल,AK47, INSAS, SLR और भरमार बंदूक से फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस फोर्स ने जवाबी फायरिंग की. जिस पर नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा. इस कार्रवाई में कई नक्सलियों के घायल होने का दावा एसपी ने किया है.