छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवानों को दी बधाई, बोले "छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का हो रहा सफाया" - Naxalism is shrinking

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2024, 6:45 PM IST

Naxalism Is Shrinking नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने दंतेवाड़ा नक्सल मुठभेड़ और बीजापुर में नक्सल फ्रंट पर सफलता अर्जित की है. हम उन्हें बधाई देते हैं.

CM SAI AND DEPUTY CM VIJAY SHARMA
नक्सल मोर्चे पर कामयाबी (ETV BHARAT)

छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का हो रहा सफाया (ETV BHARAT)

रायपुर/बीजापुर/कवर्धा/दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर मंगलवार का दिन कामयाबी भरा रहा है. यहां दंतेवाड़ा में सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया. जबकि बीजापुर में 13 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. दोनों घटनाओं को लेकर सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने जवानों को बधाई दी है.

नक्सल मोर्चे पर कामयाबी को लेकर जवानों को बधाई: सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए नक्सल मोर्चे पर मिली सफलता के लिए जवानों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने इसके लिए जवानों की मेहनत और उनके कार्यों को सराहा है. उन्होंने कहा कि हम उनकी बहादुरी को सलाम करते हैं.

"भाजपा सत्ता में आने के बाद से ही नक्सलवाद से लड़ रही है. हमारे जवान लड़ रहे हैं और हम उनकी बहादुरी को सलाम करते हैं. 9 नक्सली मारे गए हैं और हम अपने जवानों को सलाम करते हैं. नक्सलवाद कम हो रहा है और जल्द ही इसका सफाया हो जाएगा": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवानों को दी शाबाशी: दंतेवाड़ा और बीजापुर में नक्सल मोर्चे पर जवानों के मिली सफलता को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी जवानों को शाबाशी दी है. उन्होंने कहा कि"यह डीआरजी और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान था. बीजापुर और दंतेवाड़ा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन में 9 नक्सली मारे गए हैं. यह जवानों की ताकत है कि पूरा बस्तर शांति और विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है."

दंतेवाड़ा में 9 नक्सली ढेर: मंगलवार की सुबह 10.30 बजे दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. फोर्स का सामना नक्सलियों से उस वक्त हुआ जब वे नक्सल विरोधी अभियान में निकले थे. इस एनकाउंटर में 9 नक्सली मारे गए हैं जिसमें 6 वर्दीधारी महिला नक्सली हैं.

बीजापुर में 13 नक्सली गिरफ्तार: बीजापुर में दो स्थानों से पुलिस ने कुल 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से सात नक्सलियों को रविवार को गंगालूर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जबकि छह को सोमवार को तर्रेम थाना क्षेत्र से अरेस्ट किया गया. जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और कोबरा सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई- कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन की टीम ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली 20 से 55 साल के हैं.

"गिरफ्तार नक्सलियों से डेटोनेटर, बिजली के तार, लोहें की कीलें, धनुष, तीर और बैटरी को बरामद किया गया है. बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग में इस साल अब तक 600 से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है": बीजापुर पुलिस

अब तक 154 नक्सली ढेर: बस्तर में इस साल नक्सल विरोधी अभियान के तहत एनकाउंटर में अब तक 154 नक्सली ढेर हुए हैं. बस्तर क्षेत्र में दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत सात जिले शामिल हैं. यहां इस साल 154 नक्सली मारे गए हैं.

दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 9 माओवादियों के शव मिले, ऑटोमेटिक वेपन बरामद

नक्सलवाद और अपराध पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान, समय पर सब होगा कंट्रोल,भूपेश पर किया पलटवार

बीजापुर में एक साथ पांच नक्सलियों का सरेंडर, नक्सलवाद के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता

ABOUT THE AUTHOR

...view details