रायपुर/बीजापुर/कवर्धा/दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर मंगलवार का दिन कामयाबी भरा रहा है. यहां दंतेवाड़ा में सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया. जबकि बीजापुर में 13 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. दोनों घटनाओं को लेकर सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने जवानों को बधाई दी है.
नक्सल मोर्चे पर कामयाबी को लेकर जवानों को बधाई: सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए नक्सल मोर्चे पर मिली सफलता के लिए जवानों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने इसके लिए जवानों की मेहनत और उनके कार्यों को सराहा है. उन्होंने कहा कि हम उनकी बहादुरी को सलाम करते हैं.
"भाजपा सत्ता में आने के बाद से ही नक्सलवाद से लड़ रही है. हमारे जवान लड़ रहे हैं और हम उनकी बहादुरी को सलाम करते हैं. 9 नक्सली मारे गए हैं और हम अपने जवानों को सलाम करते हैं. नक्सलवाद कम हो रहा है और जल्द ही इसका सफाया हो जाएगा": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवानों को दी शाबाशी: दंतेवाड़ा और बीजापुर में नक्सल मोर्चे पर जवानों के मिली सफलता को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी जवानों को शाबाशी दी है. उन्होंने कहा कि"यह डीआरजी और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान था. बीजापुर और दंतेवाड़ा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन में 9 नक्सली मारे गए हैं. यह जवानों की ताकत है कि पूरा बस्तर शांति और विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है."