छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

नक्सल मुठभेड़ अपडेट, अबूझमाड़ से तीनों नक्सलियों के शव बरामद, हथियार व विस्फोटक जब्त - Naxal Encounter update - NAXAL ENCOUNTER UPDATE

छत्तीसगढ़ में आज कांकेर नारायणपुर सीमा में सुरक्षाबल के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें तीन वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर हुईं हैं. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि '' 303 रायफल, 315 बोर बंदूक सहित भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गई है."

Naxal Encounter update
अबूझमाड़ नक्सल मुठभेड़ अपडेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2024, 10:12 PM IST

अबूझमाड़ से तीनों नक्सलियों के शव बरामद (ETV Bharat)

कांकेर/बीजापुर :छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज हो गया है. आज सुरक्षाबलों ने तीन वर्दीधारी महिला नक्सलियों को मार गिराया. इनकी पहचान प्राथमिक तौर पर उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी और PLGA कम्पनी नम्बर 5 के सदस्य के रूप में की गई है.

3 वर्दीधारी महिला नक्सलियों के शव बरामद : नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया, ''जिला नारायणपुर व कांकेर के सरहदी क्षेत्र ग्राम हचेकोटी, छिंदपुर, बिनागुण्डा, आदनार, काकनार व आसपास के जंगल पहाड़ियों में परतापुर एरिया कमेटी के माओवादियों एवं कम्पनी नम्बर 05 के लगभग 30-40 माओवादियों की उपस्थिति होने की आसूचना मिला. इसके बाद सर्चिंग हेतु जिला नारायणपुर और कोण्डागांव से DRG, STF व BSF 135वीं वाहिनी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी."

"मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग के दौरान अब तक 03 वर्दीधारी महिला नक्सलियों के शव और .303 रायफल, 315 बोर बंदूक, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री सहित नक्सलियों के दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद किया गया है. प्राथमिक तौर पर मारे गये सभी नक्सली कैडर की पहचान उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी और PLGA कम्पनी नम्बर 05 के सदस्य के रूप में पहचान की गई है. शिनाख्तगी की कार्रवाई जारी है." - सुंदरराज पी., आईजी, बस्तर रेंज

कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना : मुठभेड़ के दौरान अन्य कई नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना है. इसे देखते हुए मुठभेड़ स्थल के आसपास क्षेत्र में अतिरिक्त रि-इनफोर्स टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है. बस्तर संभाग में मानसून के दौरान की जा रही नक्सल विरोधी अभियान में अब तक कुल 26 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. जबकि 212 गिरफ्तार और 201 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

बीजापुर में चेकिंग के दौरान दो नक्सल सहयोगी गिरफ्तार : बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मोदकपाल थाना की टीम ने मुख्य मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान 28 अगस्त 2024 को भोपालपटनम् से आ रही बाइक की चेकिंग की गई. वाहन चालक से पूछताछ पर उन्होंने गुमराह करने की कोशिश की. कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने नक्सल सहयोगी होना कबूला. गिरफ्तार नक्सल सहयोगी संजेश कुंजाम (24 वर्ष) और गणेश अवलम (23 वर्ष) दोनों बीजापुर जिले के निवासी हैं. दोनों नक्सल सहयोगियों के खिलाफ थाना मोदकपाल में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमाण्ड के लिए कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है.

अबूझमाड़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 वर्दीधारी महिला माओवादी ढेर - Encounter in Abujhmarh
बीजापुर में बाइक खाई में गिरी, पुलिस जवान की मौत, 1 घायल - One cop dead another hurt
बीजेपी के एंटी नक्सल प्रोग्राम का सिंहदेव ने किया स्वागत, कहा इसी तरीके से होता है काम - BJP anti Naxal program

ABOUT THE AUTHOR

...view details