दंतेवाड़ा :किरंदुल थाना क्षेत्र के पुरंगेल गमपुर जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया. जवानों ने नक्सली का शव बरामद किया और शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर: बीजापुर दंतेवाड़ा सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना पुलिस ने जताई है. दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने मीडिया को बताया, "18 मार्च को दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में किरंदुल थाना क्षेत्र के पुरंगेल गमपुर के जंगल में सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी."