चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के राजनीतिक सलाहकार रहे मलविंदर माली को मोहाली के CIA स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया है. मलविंदर फिलहाल राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक मोहाली पुलिस ने उन्हें पटियाला में रहने वाले मलविंदर के भाई रंजीत सिंह ग्रेवाल के घर से गिरफ्तार किया है.
मलविंदर माली को आईटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 196 और 295-ए के तहत माली के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया है.
गौ सेवक अमित जैन ने दर्ज करवाई शिकायत
उनके खिलाफ एयरो सिटी के अमित जैन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. गौ सेवक जैन ने मलविंदर पर आरोप लगाया था कि वह हिंदू धर्म के खिलाफ बोलकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. जैन ने पुलिस से कहा, "मैंने माली को हिंदू धर्म के खिलाफ बोलते हुए सुना है. उसने अपने बयानों से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती सकती है. उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए."