उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में डोली धरती, हरिद्वार में आया भूकंप, 3.0 थी तीव्रता, कोई नुकसान नहीं - HARIDWAR EARTHQUAKE - HARIDWAR EARTHQUAKE

Earthquake in Haridwar उत्तराखंड में आज सुबह भूकंप आया है. भूकंप के ये झटके हरिद्वार में महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र हरिद्वार से 29 किलोमीटर दक्षिण की ओर बताया गया है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मैग्नीट्यूड थी.

Earthquake in Haridwar
उत्तराखंड भूकंप

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 16, 2024, 6:44 AM IST

उत्तराखंड:हरिद्वार में आज सुबह05:35:38 बजे भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जो जानकारी शेयर की है, उसके अनुसार हरिद्वार में आए भूकंप उत्तराखंड के हरिद्वार में आया है. इसका केंद्र हरिद्वार के दक्षिण की तरफ 29 किलोमीटर की दूरी पर था. भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी. हालांकि इस भूकंप का बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा. फिलहाल किसी तरह के जन और धन की हानि की सूचना नहीं है.

दरअसल उत्तराखंड भूकंप को लेकर एक संवेदनशील राज्य है. इसके 5 जिले भूकंप की दृष्टि से जोन फाइव यानी अति संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं. ये पांच जिले उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर हैं. इन जिलों में अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं. खासकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में ज्यादा भूकंप आते हैं.

इसी साल 11 जनवरी को पूरे एनसीआर के साथ उत्तराखंड में भी भूकंप आया था. तब दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई थी. हालांकि इसमें किसी तरह के जनधन का नुकसान नहीं हुआ था. लेकिन भूकंप के इतने तेज झटके से लोग सहम गए थे और अपने घर और दफ्तरों से बाहर निकल आए थे. तब नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश में बताया था. इस भूकंप की डेप्थ 220 किलोमीटर बताई गई थी.

भू वैज्ञानिकों ने कहा था कि डेप्थ काफी अधिक होने के चलते ही इस भूकंप से नुकसान होने की संभावना बेहद कम थी. आज सुबह हरिद्वार में आए भूकंप की डेप्थ 5 किलोमीटर थी. हालांकि राहत की बात ये रही कि इसकी तीव्रता उतनी नहीं थी. 11 जनवरी 2024 को आए भूकंप की तीव्रता से आधी से कम तीव्रता के भूकंप के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से हिली उत्तराखंड की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई तीव्रता

ABOUT THE AUTHOR

...view details