झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

नेशनल स्कूल अंडर-19 हॉकी प्रतियोगिता का आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, बैंड विजेता टीम सम्मानित - NATIONAL SCHOOL UNDER 19 HOCKEY

रांची में राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-19 हॉकी प्रतियोगिता का कल पहला दिन था, जिसमें विभिन्न राज्यों के बीच मैच खेले गए.

national-school-under-19-hockey-championship-in-ranchi
नेशनल स्कूल अंडर-19 हॉकी प्रतियोगिता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2025, 7:58 AM IST

रांची:नेशनल स्कूल अंडर-19 हॉकी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हो गया है. बालक और बालिका वर्ग के मैच एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम मोरहाबादी, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बरियातू स्थित एस्ट्रो टर्फ मैदान और रेलवे ग्राउंड में खेला जा रहा है. प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों की कुल 31 टीमें भाग ले रही हैं.

उद्घाटन समारोह मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन, महासचिव झारखंड हॉकी विजय शंकर सिंह, सीईओ हॉकी झारखंड रजनीश कुमार, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी वीरेंद्र लकड़ा, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्रीमती असुंता लकड़ा, आयोजन सचिव धीरेंद्र सेन ए सोरेन उपस्थित रहे.

बैंड का प्रदर्शन करती छात्राएं (ETV BHARAT)

तमाम राज्यों के बीच खेले गए मैच

पहले दिन बालक वर्ग में पहला मैच पंजाब बनाम तेलंगाना के बीच हुआ. इसमें 10-1 गोल के अंतर से पंजाब ने तेलंगाना को हराया. दूसरे मैच में हरियाणा ने सीआईएससीई को 18-0 गोल के अंतर से रौंदा डाला. तीसरे मैच में ओडिशा ने दिल्ली को 3-1 गोल के अंतर से हराया. चौथे मैच में तमिलनाडु ने जम्मू कश्मीर को 4-2 से हराया. पांचवां मैच मध्य प्रदेश और कर्नाटक के बीच 3-3 गोल के साथ बराबरी पर रहा. छठे मैच में छत्तीसगढ़ ने आईपीएससी को 3-1 से हराया. सातवें मैच में हिमाचल प्रदेश ने डीएवी को 2-1 से हराया.

महिला केटेगरी में पहले दिन हुए छह मैच

वहीं, गर्ल्स केटेगरी में हुए मैच में पहले दिन पंजाब ने तेलंगाना को 34-0 से हराया. दूसरा मैच एमपी व छत्तीसगढ़ के बीच 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ. तीसरे मैच में ओडिशा ने उत्तराखंड को 11-01 गोल के अंतर से हराया. चौथे मैच में महाराष्ट्र की टीम को वॉकओवर मिला. पांचवां मैच तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के बीच 1-1 गोल के साथ बराबरी पर रहा. छठे मैच में कर्नाटक ने केरल को 12-1 गोल के अंतर से हराया.

नगाड़ा बजाते मंत्री रामदास सोरेन (ETV BHARAT)

इस अवसर पर राष्ट्रीय बैंड प्रतियोगिता की विजेता टीम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा की छात्राओं को विभागीय मंत्री रामदास सोरेन ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. साथ ही राष्ट्रीय बैंड कंपटीशन में झारखंड की टीम को प्रथम स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षकों और प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विभागीय मंत्री रामदास सोरेन ने जमकर नगाड़ा बजाया. इनके साथ कस्तूरबा गांधी बालिका ओरमांझी और कांके की बच्चियों ने एक साथ 101 मांदर और नगाड़ा बजाकर समा बांध दिया.

ये भी पढ़ें:महिला हॉकी लीग की विजेता बनीं 'ओडिशा वॉरियर्स', सीएम हेमंत बोले, खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

हजारीबाग में मल्लखंभ कार्यशाला का आयोजन, खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख लोगों ने दबा ली दांतों तले उंगली

68 वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का आगाज, देशभर से कुल 35 टीमें लेंगी हिस्सा, पूरे एक माह तक चलेंगे मुकाबले

ABOUT THE AUTHOR

...view details