दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंडिया गठबंधन की पार्टियों को भी नहीं रहा कांग्रेस पर भरोसा: नरेश बंसल - NARESH BANSAL

भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि देश विरोधी ताकतों के साथ कांग्रेस और उनकी वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी अपने संबंधों को उजागर करें.

भाजपा सांसद नरेश बंसल
भाजपा सांसद नरेश बंसल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2024, 9:32 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 10:36 PM IST

नई दिल्ली:इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर गठबंधन की पार्टियों के बीच ही उठापटक शुरू हो गई है, जिसपर भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी नजर बनाए हुए है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस के प्रति जनता ही नहीं गठबंधन की पार्टियों के बीच भी विश्वास नहीं बचा है. पार्टी ने साथ ही सोरोस के साथ संबंध को लेकर भी भाजपा सीधे सीधे कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और गांधी परिवार से सवाल कर रही है.

ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना से बात करते हुए भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि देश विरोधी ताकतों के साथ कांग्रेस और उनकी वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी अपने संबंधों को उजागर करें. भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश विरोधी ताकतों का सहारा लेकर देश में राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश में है.

उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी उस संस्था में को-प्रेसिडेंट है, जिसे सोरोस से फंडिंग प्राप्त हुई है. उन्होंने सवाल किया कि गांधी परिवार को ये साफ करना चाहिए कि देश विरोधी ताकतों के साथ उनके क्या संबंध हैं.

ईटीवी भारत से बात करते भाजपा सांसद नरेश बंसल (ETV Bharat)

इंडिया गठबंधन की पार्टियों को कांग्रेस पर नहीं भरोसा
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पर अब इंडिया गठबंधन की पार्टियों को भी भरोसा नहीं रहा है. टीएमसी नेता ममता बनर्जी सीधे सीधे कह रहीं की वह इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कर सकती हैं. ममता ने इस गठबंधन को बनाया था और अब उनका साथ समाजवादी पार्टी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी दे रही है.

मोदी सरकार के खिलाफ ये एकजुट हुए थे दल
उन्होंने कहा कि ये ऐसा गठबंधन था, जिसमें कहीं से ईंट और कहीं से रोड़ा जोड़ा गया था. गठबंधन में शामिल दलों की न तो नीति और न ही सिद्धांत मेल खाते हैं. ये उन पार्टियों का गठबंधन था, जिनके वोट बैंक भी एक ही हैं और जो एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते थे. ऐसे में सिर्फ मोदी सरकार के खिलाफ ये एकजुट हुए थे. मगर राज्यों के चुनाव में भी इनमें एकता नहीं थी.

उन्होंने कहा कि हर सत्र में कांग्रेस कुछ ऐसे मुद्दे लेकर आती है, जिसमें ये साफ नजर आता है कि वह देश विरोधी ताकतों को मजबूत कर रही है.

यह भी पढ़ें- हम क्या 'लॉलीपॉप' खाएंगे? ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी नेताओं पर कसा तंज, लोगों से की बड़ी अपील

Last Updated : Dec 9, 2024, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details