लखनऊः मोदी कैबिनेट 3.0 में इस बार यूपी से दस सांसदों को ही शामिल किया है. इनमें अनुप्रिया पटेल ही इकलौती महिला सांसद है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही थी कि हार के बावजूद स्मृति ईरानी को पार्टी मंत्री बना सकती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. उनका पत्ता कट गया.
बता दें कि मोदी सरकार 2.0 में स्मृति ईरानी अमेठी से जीती थी. उन्हें पार्टी ने ईनाम के तौर पर मंत्री पद से नवाजा था. इस बार के लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा से 1.66 लाख वोटों से हार गई. हारने के बावजूद उम्मीद जताई जा रही थी की गांधी परिवार की सीट से पूरे दमखम से लड़ने वाली स्मृति ईरानी का मंत्री पद पार्टी बरकरार रख सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
मोदी कैबिनेट 3.0 में इस बार यूपी के दस सांसदों को शामिल किया गया. राजनाथ सिंह और हरदीप सिंह पुरी को जहां पार्टी ने फिर से कैबिनेट मंत्री बनाया तो वहीं जयंत चौधरी, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, एसपी सिंह बघेल, कीर्तिवर्धन सिंह, बीएल वर्मा और कमलेश पासवान को राज्य मंत्री बनाया.
2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी से जीती महिलाएं. (photo credit: etv bharat) यूपी से इकलौती महिला मंत्री हैं अनुप्रिया पटेल
बता दें कि इस बार यूपी से सात महिला सांसद ही जीत सकीं हैं. इनमें अनुप्रिया पटेल, हेमा मालिनी, प्रिया सरोज, डिंपल यादव, इकरा हसन, रुचि वीरा और कृष्णा पटेल शामिल हैं. यूपी से मोदी कैबिनेट में महिला के तौर पर इकलौती सांसद अनुप्रिया पटेल ही जगह बना सकीं हैं. वहीं, स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी जैसे बड़े चेहरे मंत्री पद की रेस से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि 2019 में यूपी से 11 और 2014 में 13 महिला सांसद जीती थीं. इस बार महज सात महिलाएं ही संसद पहुंच चुकीं हैं.
यूपी से ये महिलाएं नहीं पहुंच सकीं संसद
स्मृति ईरानी, मेनका गांधी, रेखा वर्मा, रीता बहुगुणा जोशी, साध्वी निरंजन ज्योति, संघ मित्रा मौर्य, संगीता आजाद.
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार 3.0 में यूपी की हिस्सेदारी; राजनाथ और हरदीप बने कैबिनेट मंत्री,जयंत चौधरी सहित 8 सांसदों ने राज्यमंत्री की ली शपथ
ये भी पढे़ंः UP के 10 बीजेपी सांसद जिन्हें मोदी कैबिनेट में नहीं मिली जगह, हेमा मालिनी, महेश शर्मा समेत ये नाम भी थे रेस में