बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'मैं 365 दिन में 300 दिन मखाना खाता हूं', PM मोदी ने दिया बिहार को 3 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की सौगात - PM MODI ON MAKHANA

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में केन्द्र सरकार किसानों पर फोकस कर रही है. पीएम मोदी ने इसका जिक्र किया.

PM MODI ON MAKHANA
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भागलपुर में स्वागत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2025, 6:57 PM IST

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आए. भागलपुर में पीएम मोदी ने बिहार की तरक्की के लिए कई घोषणाएं की. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रोड शो भी किया. एक तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद कर दिया.

'बात बिहार के मखाने की' : पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार बिहार के किसानों को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इस दौरान उन्होंने मखाना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'मैं 365 दिन में 300 दिन मखाना जरुर खाता हूं'.

'भारत का कृषि निर्यात बहुत अधिक बढ़ा' : मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, बीते वर्षों में सरकार के प्रयासों से भारत का कृषि निर्यात बहुत अधिक बढ़ा है. इससे किसानों को उनकी उपज की ज्यादा कीमत मिलने लगी है. कई कृषि उत्पाद ऐसे हैं, जिनका पहली बार निर्यात शुरू हुआ है.

''अब बारी बिहार के मखाने की है. ये सुपर फूड है, जिसे अब दुनिया के बाजारों तक पहुंचाना है. इसलिए इस वर्ष के बजट में मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है.''- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

'बिहार के किसानों के लिए बेहद फायदेमंद' :पीएम मोदी ने कहा कि, मखाना विकास बोर्ड बनाने का हमारा कदम इसकी खेती में जुटे बिहार के किसानों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है. इससे मखाना के उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग में बहुत मदद मिलने वाली है. हमारी सरकार किसानों के बारे में सोचती है और उनके भले के लिए काम करती है.

मखाने पर केन्द्र का जोर : दरअसल, केन्द्रीय आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद पीएम मोदी इसको लेकर बातें कर रहे हैं. केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पानी में उतरकर मखाने का पौधा रोपण कर रहे हैं. तो आइये हम आपको मखाना के उत्पादन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इस ग्राफिक्स के जरिए बताते हैं.

ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

बिहार में 3 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस : अब फिर से प्रधानमंत्री के भागलपुर दौरे पर बात करते हैं. बिहार के लिए पीएम ने तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा भी की. एक भागलपुर में स्थापित होगा, जो जर्दालू आम पर काम करेगा. इसके अलावा मुंगेर और बक्सर में सेन्टर ऑफ एक्सलेंस स्थापित होंगे. ये टमाटर और आलू पर काम करेंगे.

''मोदी-नीतीश की सरकार ने किसानों को राहत देने का काम किया. कांग्रेस के लोग जितना एग्रीकल्चर का बजट रखते थे, उतना हम किसानों के खाते में डाल रहे हैं. बिहार की हजारों जीविकी दीदी लखपति बन चुकी हैं. देश में दस साल में दूध उत्पादन 14 करोड़ से बढ़कर 24 करोड़ टन हो चुका है. बिहार में तीस हजार टन दूध की खरीददारी हर रोज की जाती है.''- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

मछली उत्पादन में बढ़ता बिहार : पीएम ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि पहले हम मछली बाहर से लाते थे, आज हम आत्मनिर्भर बन चुके हैं. बिहार के लोगों की मछली की जरूरत बिहार में पूरी हो रही है. बिहार टॉप 5 मछली उत्पादक राज्य में शामिल हो चुका है. भागलपुर की पहचान डॉल्फिन से होती रही है. यह नमामि गंगे अभियान की सफलता है.

''एनडीए सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिये काम कर रही है . मेरा तो सपना है कि दुनियां की हर थाली में भारत के किसानों की उपज होनी चाहिये. एफपीओ खगड़िया जिला में रजिस्टर हुआ है. इसके जरिये किसानों को कई तरह के लाभ मिल रहे हैं. देश के तीस लाख किसान एफपीओ से जुड़े हैं.''- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम किसान सम्मान निधि किस्त जारी : बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भागलपुर में 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 19वीं किस्त जारी की. करीब 22 हजार करोड़ रुपये देशभर के किसानों के खातों में सीधे पहुंचे हैं. पीएम ने कहा कि, ''मुझे बहुत संतोष है कि यह योजना देशभर के हमारे छोटे किसानों के बहुत काम आ रही है.''

ये भी पढ़ें :-

PM मोदी ने बता दिया बिहार प्लान, 'चारा, जंगलराज, महाकुंभ'

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बताया 'लाडला मुख्यमंत्री', JDU में घोर निराशा, जानें कारण

'मुसलमान का वोट भी लिए और लड़वाए भी..' CM नीतीश कुमार ने लालू यादव पर लगाए गंभीर आरोप

ये क्या! हाथ जोड़े नीतीश कुमार.. बिहारवासियों का अभिवादन करते पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details