पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आए. भागलपुर में पीएम मोदी ने बिहार की तरक्की के लिए कई घोषणाएं की. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रोड शो भी किया. एक तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद कर दिया.
'बात बिहार के मखाने की' : पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार बिहार के किसानों को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इस दौरान उन्होंने मखाना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'मैं 365 दिन में 300 दिन मखाना जरुर खाता हूं'.
'भारत का कृषि निर्यात बहुत अधिक बढ़ा' : मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, बीते वर्षों में सरकार के प्रयासों से भारत का कृषि निर्यात बहुत अधिक बढ़ा है. इससे किसानों को उनकी उपज की ज्यादा कीमत मिलने लगी है. कई कृषि उत्पाद ऐसे हैं, जिनका पहली बार निर्यात शुरू हुआ है.
''अब बारी बिहार के मखाने की है. ये सुपर फूड है, जिसे अब दुनिया के बाजारों तक पहुंचाना है. इसलिए इस वर्ष के बजट में मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है.''- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
'बिहार के किसानों के लिए बेहद फायदेमंद' :पीएम मोदी ने कहा कि, मखाना विकास बोर्ड बनाने का हमारा कदम इसकी खेती में जुटे बिहार के किसानों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है. इससे मखाना के उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग में बहुत मदद मिलने वाली है. हमारी सरकार किसानों के बारे में सोचती है और उनके भले के लिए काम करती है.
मखाने पर केन्द्र का जोर : दरअसल, केन्द्रीय आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद पीएम मोदी इसको लेकर बातें कर रहे हैं. केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पानी में उतरकर मखाने का पौधा रोपण कर रहे हैं. तो आइये हम आपको मखाना के उत्पादन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इस ग्राफिक्स के जरिए बताते हैं.
बिहार में 3 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस : अब फिर से प्रधानमंत्री के भागलपुर दौरे पर बात करते हैं. बिहार के लिए पीएम ने तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा भी की. एक भागलपुर में स्थापित होगा, जो जर्दालू आम पर काम करेगा. इसके अलावा मुंगेर और बक्सर में सेन्टर ऑफ एक्सलेंस स्थापित होंगे. ये टमाटर और आलू पर काम करेंगे.
''मोदी-नीतीश की सरकार ने किसानों को राहत देने का काम किया. कांग्रेस के लोग जितना एग्रीकल्चर का बजट रखते थे, उतना हम किसानों के खाते में डाल रहे हैं. बिहार की हजारों जीविकी दीदी लखपति बन चुकी हैं. देश में दस साल में दूध उत्पादन 14 करोड़ से बढ़कर 24 करोड़ टन हो चुका है. बिहार में तीस हजार टन दूध की खरीददारी हर रोज की जाती है.''- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री