हाथरसःसिकंद्रराराऊ थाने के फुलरई गांव में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद हुई भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हुई है. जबकि कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हादसे के 24 घंटे बाद सूरज पाल से भोले बाबा बने का बयान आया है. यह बयान भोले बाबा द्वारा अधिकृत किए गए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एपी सिंह ने जारी किया है.
वीडियो जारी कर एपी सिंह ने कहा कि हाथरस में भगदड़ में हुई जानमाल की क्षति पर भोले बाबा ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. भोले बाबा ने असामाजिक तत्वों को भगदड़ का जिम्मेदार ठहराया है. एपी सिंह ने वीडियो जारी कर कहा है कि 'कुछ असमाजिक तत्व सत्संग स्थल पर मौजूद थे. जिन्होंने बाबा के जाने के बाद वहां ऐसा माहौल बना दिया कि भगदड़ हुई. हम उत्तर प्रदेश सरकार और एसआईटी की जांच पर और इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटार्यड जज की जांच पर पूरा विश्वास करते हैं. हम चाहते हैं कि इस घटना के कोई भी दोषी बच नहीं पाए. लेकिन जांच में पारदर्शिता होनी चाहिए.