नालंदा: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में भी बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं. ताजा मामला घटना मानपुर थाना क्षेत्र की है. जहां पुलिस की मुखबिरी के आरोप लगाकर अपराधियों ने एक युवक की बेहरमी से हत्या कर दी. बदमाशों ने पहले लाठी डंडे व लोहे की रॉड से पीट पीटकर हत्या की फिर दोनों आंख व हाथ पैर तोड़ दिये. हत्या की सूचना पाकर पुलिस फौरन कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
अपहरण कर युवक की हत्या: परिजनों ने हत्या का आरोप साइबर अपरधियों पर लगा रहे हैं.परिजनों ने बताया कि नेवाजी बीगा गांव के आसपास साइबर अपराधियों का दबदबा है. युवक ने साइबर अपराधियों की सूचना पुलिस को दी थी. इसी से गुस्साए साइबर अपराधियों ने कंचनपुर गांव से उसका अपहरण कर 12 घंटे अपने पास रखने के बाद लोहे की रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी और उसके बाद शव को घोड़ा घाट इलाके में फेंक दिया.
साइबर अपराधियों ने फोड़ दी दोनों आंखें:साइबर बदमाशों ने उसकी दोनों आंखें भी फोड़ डालने के बाद हाथ भी तोड़ दिये. मृतक की पहचान महानंदपुर गांव निवासी स्व. अशोक यादव के 25 वर्षीय पुत्र गणेश राय के रूप में की गई है. शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घटनास्थल की मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
"मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा. शरीर पर जख्म के निशान से प्रथम दृष्टिया पीट-पीट कर हत्या करना प्रतीत हो रहा है. मृतक पूर्व में दो बार जेल जा चुका है. पीड़ित परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-नूरुल हक, सदर डीएसपी, नालंदा