हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बीती आठ फरवरी को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को और गिरफ्तार किया है. इन चार आरोपियों समेत नैनीताल पुलिस हल्द्वानी हिंसा में अभीतक कुल 100 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें से 6 महिलाएं भी है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने हिंसा के दौरान पुलिस पर पथराव किया था.
सोमवार 11 मार्च को गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने हल्द्वानी हिंसा के दौरान पत्थरबाजी और वाहनों में आग लगाई थी. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने चारों गिरफ्तारियों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस अभीतक 100 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. हल्द्वानी हिंसा के लिए पुलिस ने पांच हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है