झज्जर :इनेलो नेता नफे सिंह राठी मर्डर केस में अब तक पुलिस के हाथ खाली है. वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इस बीच झज्जर पुलिस ने इनेलो नेता नफे सिंह राठी मर्डर केस में तीन आरोपियों की फोटो जारी करते हुए 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है.
3 आरोपियों पर 1-1 लाख का इनाम :बहादुरगढ़ में हुए इस हाईप्रोफाइल मर्डर केस में पुलिस ने अब 3 आरोपियों की तस्वीर जारी कर दी है. तीन आरोपियों के नाम आशीष उर्फ बाबा नांगलोई, दीपक उर्फ नकुल सांगवान और अतुल का नाम शामिल शामिल है. तीनों आरोपियों पर पुलिस ने 1-1 लाख रुपए का इनाम भी रखा है. जो कोई भी इन तीनों आरोपियों की जानकारी पुलिस को देगा, उन्हें 1-1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.
नफे सिंह राठी मर्डर केस में आरोपियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम हत्याकांड में इस्तेमाल कार बरामद :वहीं इस बीच पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल की गई कार को को रेवाड़ी जंक्शन की कार पार्किंग से बरामद कर लिया है. झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने इसकी पुष्टि की है. जिस तरह से कार को रेलवे की पार्किंग में खड़ा किया गया है, उससे पुलिस को लग रहा है कि आरोपी वहीं से किसी ट्रेन में सवार होकर फरार हो गए हैं. पुलिस की टीमें अब रेलवे स्टेशन पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.
हत्याकांड में इस्तेमाल कार बरामद 2 दिन की रिमांड पर धमकी देने वाला आरोपी :वहीं नफे सिंह राठी के परिवारवालों को फोन पर धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने राजस्थान से अरेस्ट कर लिया था. आरोपी की पहचान बालोतरा के पचपदरा क्षेत्र के रहने वाले 31 वर्षीय दिलीप सिंह के तौर पर हुई है. उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का किसी गैंग से कोई संबंध नहीं है. हालांकि आरोपी सोशल मीडिया पर कुछ गैंगस्टर्स को फॉलो जरूर करता है. ऐसे में आरोपी से सख्ती से पुलिस पूछताछ कर रही है.
2 दिन की रिमांड पर धमकी देने वाला आरोपी ये भी पढ़ें :नफे सिंह राठी हत्याकांड से घिरे पुलिस विभाग में बदलाव, ADGP लॉ एंड ऑर्डर से ममता सिंह की छुट्टी, संजय सिंह को जिम्मेदारी