नादिया: एक साल के अथक परिश्रम के बाद नादिया के राणाघाट के हबीबपुर के बुनकर पिकुल रॉय ने रामायण की कहानी को दर्शाती एक साड़ी बुनी है. अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक के लिए पिकुल रॉय रवाना हुए हैं. पिकुल को साड़ी बेचने के लिए बहुत सारे पैसे की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
पिकुल रॉय लंबे समय से हथकरघा उद्योग से जुड़े हुए हैं. उनकी अपनी साड़ी की दुकान है. उन्होंने एक साल पहले साड़ी बनाना शुरू किया था. साड़ी पर किसी प्रिंट या पेंट से नहीं बल्कि अपने हुनर से रामायण की कहानी को दर्शाया गया है.
इसमें राम और सीता के साथ-साथ उनके वनवास की कहानी भी दर्शाई गई है. गौरतलब है कि दो दिन बाद अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस बीच, पूरे देश में राम मंदिर के अभिषेक को लेकर जश्न शुरू हो गया है. पिकुल रॉय और उनके बड़े भाई अनंत रॉय नादिया से अयोध्या के लिए रवाना हुए. पिकुल रॉय ने कहा, अयोध्या पहुंचने पर वे हाथ से बुनी साड़ी समर्पित करना चाहते हैं.
पिकुल रॉय ने बताया कि 'मुझे यह विचार लगभग एक वर्ष पहले आया कि साड़ी पर रामायण की कहानी दर्शायी जा सकती है. इसी इरादे से मैंने एक साल पहले यह साड़ी बनाना शुरू किया था. जब ये बनकर तैयार हो गई तो कई लोग अतिरिक्त कीमत पर इसे खरीदना चाहते थे. लेकिन, मैं यह साड़ी देवी सीता के नाम पर अयोध्या में राम मंदिर को दान करना चाहती हूं.'